कोवेन्ट्ी इंग्लैंड। इंग्लैंड की नदियों मंें से चीजों को खोजने वाला एक व्यक्ति उस समय भौचक्का रह गया जब उसे रहस्यमयी चैकोर आकृतियों की एक श्रृखला मिली जिसपर संस्कृति भाषा में कुछ लिखा गया था, हिन्दू पूजा पद्वति से जुडी ये आकृतियां काफी छोटी छोटी थी।
पिछले दिनों नदियों में पडी चीजो को निकालने वाले विल रीड और उसके दो बेटों को इन शिलालखों की जानकारी उस समय हुयी जब वे नदियों से चीजें निकालने का अपना काम कर रहे थे, एक जगह पर उन्हें छोटे टाइल्स के टुकडों जैसे कुछ पत्थर दिखाई दिये जो उन्हें कुछ अजीब से लगे, ध्यान से देखने पर उन्हें पता चला कि उन पर कुछ उकेरा गया है। एक पत्थर को जब रीड ने उठाकर देखा तो उन्हें दिखाई दिया कि उन पर किसी भाषा में कुछ बहुत ही करीने से लिखा गया है।
सामानों को एक दूसरे तक पहुचांने वाली एक बेबसाइट पर रीड ने इन शिलालेखों को पोस्ट किया तब उनसे मिलने वाली प्रतिक्रियाओं से उन्हें इस बात की जानकारी मिली कि ये शिलालेख हिन्दू धर्म से जूडे है जिन्हें एक विशेष प्रार्थना के समय प्रयोग किया जाता है, प्रार्थना को पूरा होनेे के लिए इन शिलालेखों को बहते पानी में फेंक दिया जाता है।
लगभग पांच दर्जन की संख्या में मिले इन शिलालेखों के बारें में और भी जानकारी प्राप्त करने का प्रयास जारी है।