उत्तर प्रदेश लाइफस्टाइल स्वास्थ्य

NDRF ने चिकित्सा विभाग के साथ मिलकर लगाया मैडिकल कैम्प

Written by Vaarta Desk

महसी (बहराइच) ! NDRF टीम ने इंस्पेक्टर विनय कुमार व सब-इंस्पेक्टर पारस राम जाखड़ के नेतृत्व में तथा CHC, फखरपुर, की मेडिकल टीम ने डॉ. अतुर रहमान के नेतृत्व में महसी तहसील के गोलागंज ग्राम पंचायत में मेडिकल कैम्प लगाया।

मेडिकल कैम्प में लोगों को टेम्प्रेचर व ब्लड प्रेशर परीक्षण किया गया व दवाओं का वितरण किया गया। मेडिकल कैम्प के दौरान गोलागंज ग्राम पंचायत के लोग लाभान्वित हुए।

NDRF टीम द्वारा मेडिकल कैम्प के साथ जागरूकता अभियान भी चलाया गया। जिसमें लोगों को बाढ़ के दौरान बचाव के तरीके, COVID 19 से बचाव के तरीके बताए गए तथा घरेलू सामान से तैराकी उपकरण बनाने, सर्पदंश से बचाव, ब्लड कंट्रोल, प्राथमिक उपचार व घरेलू सामान से स्ट्रैचर बनाने के तरीके सिखाये गए।

मेडिकल कैम्प व जागरूकता अभियान के साथ-साथ NDRF की टीम ने मोटर बोट से महसी तहसील के बाढ़ग्रस्त गाँवों की स्थिति का जायजा लिया।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: