उत्तर प्रदेश गोंडा शिक्षा स्वास्थ्य

कोविड-19 के बढ़ते प्रभाव में एन0एस0एस0 की स्वयं सेविकाओं ने संभाली कमान, स्थापित किया हेल्प डेस्क

गोण्डा ! सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली पी0जी कालेज गोण्डा, की राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्राओं ने करोना सकं्रमण के बचाव के लिये कोविड-19 हेल्प डेस्क की स्थापना की

जिसमें छात्रायें महाविद्यालय में आने वाली प्रत्येक छात्रा व अभिभावकों का थर्मल स्क्रीनिंग, ओक्सोमीटर से आॅक्सीजन लेवल की जांच व प्रवेश द्वार पर हाथ धोने के लिये हैण्ड वाश व सेनेटाइजर की व्यवस्था की गयी है तथा सम्पूर्ण महाविद्यालय में सेनेटाइजर किया जाता है। जो अभिभावक व छात्रायें मास्क पहनकर नहीं आती है उन्हें सेविकायें मास्क प्रदान करती है।

महाविद्यालय की प्राचार्या डा0 आरती श्रीवास्तव ने बताया कि महाविद्यालय में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को कोविड-19 हेल्प डेस्क के द्वारा सम्पूण जानकारी तथा बचाव के उपाय ज्ञात कराये जाते हैं।

कार्यक्रमाधिकारी डा0 नीलम छाबड़ा ने एन0एस0एस0 के सभी स्वयं सेविकाओं को कोविड हेलप डेस्क में स्वयं को सुरक्षित रखते हुये कार्यरत रहने के लिये कहा तथा सभी को नियमित योग व आयुर्वेदिक काढ़े के द्वारा रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के उपाय भी बताये।

महाविद्यालय की व्यवस्थापिका डा0 आनन्दिता रजत तथा प्रोक्टर श्रीमती रंजना बन्धु व सभी प्रवक्ताओं ने स्वयं सेविकाओं के इस कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा की व डा0 मौसमी सिंह व श्रीमती गीता श्रीवास्तव एवं कर्मचारियों ने इस कार्य में सेविकाओं की मदद का बीड़ा उठाया।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: