तुुरबत (बलोचिस्तान) (पाकिस्तान) । पाकिस्तान के बलोचिस्तान में शनिवार को एक युवा महिला पत्रकार की गोलीमार कर हत्या कर दी गयी, हैरानी की बात तो यह है कि इस हत्याकांड में पत्रकार के पति का नाम प्रमुखता से आ रहा है।
पाकिस्तान के सरकारी टीवी में बतौर एंकर और रिपोर्टर काम कर रही बलोचिस्तान की रहने वाली शाहीना शाहीन बलोच की शनिवार केा उनके घर में ही गोलीमार करा हत्या कर दी गयी, बताया जाता है कि इससे पहले शाहीन पाकिस्तान के एक निजी टीवी में काम कर रही थी हाल ही में उन्हें सरकारी टीवी में काम करने के लिए चुना गया था और इसके साथ ही उनका तबादला बलूचिस्तान के तुरबत में कर दिया गया था। बताया जाता है कि शाहीन एक मैगजीन की सम्पादिका भी थी।
27 वर्ष की इस युवा महिला पत्रकार की हत्या उस समय की गयी जब वह अपने घर मे ंही थी। पुलिस के मुताबिक हमलावर उनके घर पहुचें और दरवाजा खोलने को कहा, शाहीन के दरवाजा खोलते ही हमलावरों ने उन पर ताबडतोड गोलियों की बौछार कर दी जिनमें से पांच गोलिया शाहीन को लगी, बताया गया कि हमलावर दो की संख्या मंे थे।
प्ुलिस ने यह भी बताया कि शाहीन को अस्पताल जिस सख्श ने अपनी कार से पहुचाया वह अपनी कार भी वही छोड कर भाग गया वही शाहीन के परिवार वालों ने कुछ लोगों के विरूद्व नामजद रिपोर्ट दर्ज करायी है उनमें प्रमुख नाम शाहीन के पति का भी है। माना जाता है कि पति ने ही शाहीन की हत्या की है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 1992 से लेकर अब तक पाकिस्तान में 61 पत्रकारों की हत्या हो चुकी है जबकि इसी सप्ताह पाकिस्तान के प्रधानंमंत्री इमरान खान ने दावा करते हुए पाकिस्तान में पत्रकारों को सुरक्षित बताया था।