करोड़ों लोग विवाह हेतु कुछ न कुछ गलत जानकारी देते हैं करोड़ों लोगों को विवाह से पहले दूसरे पक्ष की पूरी जानकारी नहीं मिलती। लाखों मामलों में इसी कारण धर्म रोधी, लव जिहाद का मुद्दा हावी रहता है। लाखों लोग एक से ज्यादा विवाह कर लेते हैं।
ऐसे मामलों को समाप्त करने के लिए सरकार को सुझाव देते हुए राष्ट्रपति तथा उपराष्ट्रपति जैसे पदों के लिये दो दो बार अपनी दावेदारी प्रस्तुत कर चुके समाजसेवी जीवन कुमार मित्तल बता रहे हैं कि सरकार को एक नया पोर्टल बनाना चाहिए जहाँ विवाह की सोच वालों हेतु पंजीकरण अनिवार्य होना चाहिए।
आवेदक हेतु आधार, ड्राइविंग लाइसेंस, PAN कार्ड, पासपोर्ट, बैंक खाता, वोटर कार्ड, शिक्षा आदि के प्रमाण की नक़ल अपलोड करना जरुरी होना चाहिए।आवेदक के मोबाइल पर OTP के बाद हर आवेदक के सामने हरा सिग्नल होना चाहिए। इसमें किसी का वैवाहिक विवरण देखने का सरल सिस्टम होना चाहिए। विवाह हेतु रिश्ता तय होने पर दोनों से OTP कन्फर्मेशन के बाद संतरी (Orange) सिग्नल होना चाहिए। यह सिग्नल विवाह का नोटिस माना जा सकता है।
विवाह सम्पन्न होने पर OTP कन्फर्मेशन के बाद पंजीकरण लॉक कर लाल सिग्नल होना चाहिए व् इससे विवाह पंजीकरण हो जाना चाहिए। विवाह की अग्रिम सूचना और विवाह पंजीकरण मात्र 1 OTP से संभव हो सकेगा। इससे हरेक को हरेक की वैवाहिक हिस्ट्री की जानकरी सहज मिल सकेगी व वैवाहिक छल कम होंगे। इससे बहु विवाह पर रोकथाम लगेगी। इससे आयु की, निवास पते की, परिवार की, व्यवसाय की, शिक्षा की गलत बयानी पर कुछ लगाम लगेगी।