ये चाहते कहाँ,
मानती है दायरे,
इसने पार किये है,
सरहदे भी l
तुम रोज आकर
छू जाती गालों को,
सिरहाने रहती हो कुछ देर,
आँख खुलने से पहले l
मैं भी आता हूँ,
मिलने तुमसे बूँद बनके,
तुम्हारे गालों पे गिर,
चुम लेता हूँ तुम्हें l
हम मिलते है एक दूसरे,
हर मौसम में,
हर पहर,
हर जगह,
प्यार नहीं बंधता किसी,
सरहदो में l
भारती sudha चांदनी
You must be logged in to post a comment.