खेल

ओलंपिक प्रतिभागियों को गोण्डा ताइक्वांडो ने भेजी शुभकामनाएं

गोण्डा ! गोंडा ताइक्वांडो एसोसिएशन के ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने टोक्यो में 23 जुलाई 2021 से 28 अगस्त 2021 तक आयोजित होने वाली ओलंपिक गेम्स के समस्त खिलाड़ियों को विजय होने की शुभकामनाएं दी

साथ ही साथ उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की आगामी प्रतियोगिताओं में देश के खिलाड़ी देश का नाम रोशन करें और भारत को पदक जीतकर भारत का परचम पूरे विश्व लहराए इसी उद्देश्य के साथ आज खिलाड़ियों ने टीम इंडिया का उत्साह वर्धन किया !

कई खिलाड़ियों ने टीम इंडिया के लिए बेस्ट ऑफ लक मैसेज भी भेजा तथा खिलाड़ियों ने अपने सपनों को सच होते हुए आगामी राष्ट्रीय युवा ओलंपिक जैसी प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने की तैयारियां हेतु जमकर पसीना बहाया !

ताइक्वांडो सचिव प्रत्यूष राज ने बताया कि हम सब खिलाड़ी व जनपद व प्रदेश के समस्त खिलाड़ियों व प्रशिक्षकों की मनोकामना है कि भारत टोक्यो ओलंपिक में अच्छा प्रदर्शन करें जिससे देश का नाम गौरवान्वित हो सके !

ताइक्वांडो एसोसिएशन के पदाधिकारी डॉक्टर ओ एन पांडे, उमेश शाह, संजू छाबड़ा, डॉ अभय श्रीवास्तव, सुमित दत्ता समीर, सीनियर खिलाड़ी देवेंद्र शर्मा, अरुण चंद नागर, नमन जोशी आदि ने टीम इंडिया को विजयी होने की शुभकामनाएं दी !

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: