पुलिस के पहुँचने तक मामला हुआ शांत
बरेली। शादी व्याह के समारोह में किसी व्यंजन के कम पड़ जाने की बात तो आम है लेकिन इस मामूली बात को लेकर घराती और बाराती समारोह स्थल को कुरुक्षेत्र बना दें तो ये खास हो जाता है, कुछ ऐसा ही हुआ जिसका वीडियो सोसल मीडिया में भी वायरल हो रहा है।
मामला जिले के सिरौली थाना क्षेत्र अंतर्गत शिव गार्डन का है जहाँ शनिवार को एक शादी समारोह का आयोजन था, बारात आ चुकी थी शादी का कार्यक्रम अपनी गति से आगे बढ़ रहा था लेकिन इसी बीच खाने के पंडाल से हंगामे की आवाजे आनी शुरू हो गई, लोग वहां पहुचे तो पंडाल कुरुक्षेत्र का मैदान बना दिखाई दिया, लोग एक दूसरे पर वहाँ रखी कुर्सियां फेकते दिखाई दिए।
लोगो ने जानने की कोशिश की तो पता चला की विवाद रसगुल्लों को लेकर शुरू हुआ, शायद किसी बाराती को रसगुल्ले नहीं मिले जिससे वह भड़क गए जिसमे किसी घराती की टिप्पड़ी ने आग में घी का काम किया और देखते देखते समारोह स्थल युद्ध का मैदान बन गया।
घटना की वहीं मौजूद किसी व्यक्ति ने वीडियो बनाया जिसे सोशल मीडिया में पोस्ट करने के साथ पुलिस को भी सुचना दें दी। हालांकि पुलिस के पहुँचने से पूर्व ही दोनों पक्षों को समझा बुझाकर शांत कर दिया गया जिससे विवाद आगे नहीं बढ़ पाया और कार्यक्रम शांति पूर्वक आगे बढ़ा।