16 से 31 मार्च तक चलेगा अभियान, प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने वीडियो कांफ्रेंसिंग में दिये निर्देश |
जनपद की 1700 आशा कार्यकर्ताओं को कोरोना वायरस के सम्बंध में किया गया प्रशिक्षित
गोंडा ! कोरोना वायरस के भयानक प्रकोप से सूबे के लोगों को सुरक्षित रखने के लिए हर स्तर पर की गयी तैयारियों एवं जारी एलर्ट के साथ ही शासन ने एक नया निर्देश जारी किया है | इसमें आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा घर-घर दस्तक देकर दिमागी बुखार व अन्य संक्रामक बीमारियों के साथ ही कोरोना वायरस के बारे में भी लोगों को जागरुक करने की बात कही गई है|
यह कहना है मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मधु गैरोला का|
उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को विशेष सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य वी. हेकाली झिमोमी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग कर उक्त निर्देश देते हुए समुदाय स्तर पर कोरोना वायरस के प्रति विशेष सतर्कता बरतने की बात कही | उन्होंने कहा कि गाँव स्तर पर हर घर तक पहुंचने वाली आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को कोरोना वायरस के संबंध में प्रशिक्षित किया जाना सुनिश्चित किया जाये ताकि हर परिवार को इस महामारी के बारे में सही जानकारी मिले और लोग जागरुक हो सकें |
सीएमओ ने कहा कि जापानी इंसेफेलाइटिस और एक्यूट इंसेफेलाइटिस के साथ ही इस बार कोरोना वायरस के प्रति जन जागरुकता अभियान चलाया जायेगा | आशा व आंगनवाड़ी की टीमें घर-घर जाकर लोगों को बीमारी के प्रति जागरुक करेंगी | नोडल अधिकारी डॉ देवराज चौधरी की देखरेख में आशा व आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण ब्लॉक स्तर पर कराया जा रहा है |
लक्षण दिखे, तो तत्काल दें सूचना –
सीएमओ ने आमजन से अपील किया कि अगर किसी को भी विदेश से आया व्यक्ति बीमार दिखे, तो टोल फ्री नंबर 18001805145 पर तत्काल सूचना दें |
प्रमुख सचिव के निर्देश –
• अध्यापक और गाँवों में ग्राम-प्रधान कोरोना के प्रति जन जागरुकता फैलायें |
• किसी भी प्रकार की अफवाह या भ्रामक सूचना प्रचारित न होने दें |
• सैम्पल कलेक्शन, ट्रांसपोर्टेशन एवं आइसोलेशन वार्ड के मामले में मानकों का पालन हो |
• विदेश से आने वालों की ट्रैकिंग व निगरानी में नवीनतम दिशा-निर्देशों के अनुसार ही काम हो |
इसी क्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि जनपद के समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारियों / मुख्य सेविकाओं को निर्देशित किया गया है कि वे गाँव-गाँव जाकर आंगनवाड़ी कार्यकर्त्रियों को प्रशिक्षित करें कि वे ग्रामीणों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए बार-बार साबुन से हाथ धोने, हाथ मिलाने से बचने एवं हाथों को बार-बार आँख-नाक में न लगाने हेतु जागरुकता का प्रसार करें |
वहीँ डीसीपीएम डॉ आरपी सिंह ने बताया कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में विशेष सचिव द्वारा दिये गए निर्देशों के क्रम में जनपद के समस्त ब्लॉकों में शुक्रवार को आशा क्लस्टर मीटिंग के दौरान 1700 आशा कार्यकर्ताओं को एक साथ कोरोना वायरस के संबंध में प्रशिक्षित किया गया है, ताकि आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर कोरोना वायरस से बचाव के लिए प्रति शत-प्रतिशत लोगों को जागरुक कर सकें ।
You must be logged in to post a comment.