आन्द्रप्रदेश। कोरोना के चलते लगी शराब बन्दी ने शराबियों को इतना विचलित कर दिया कि उन्होनें सेनेटाइजर का सेवन कर लिया, शराबियों की इस लत ने एक दो नही नौं नौ लोगों की जिन्दगी को विराम लगा दिया।
हतप्रभ करने वाला ये मामला प्रदेश के प्रकाशम जिले से आया है जहां लाकडाउन के चलते बन्द पडी शराब की दुकानों से शराब न मिलने पर शराबियों ने सेनेटाइजर का सहारा लिया, इस घटना में मौत के आगोश में समाये लोगों में तीन भिखारी, तीन रिक्शा चालक, और तीन कुली हैं।
जनपद के पुलिस अधीक्षक सिद्वार्थ कौशल ने जानकारी देते हुए बताया कि ये सभी पिछले कुछ दिनों से पानी के साथ सेनेटाइजर मिला कर पी रहे थे, एसपी के मुताबिक मृतकों के परिजनों का कहना है कि ये पिछले दस दिनों से सेनेटाइजर का शराब के स्थान पर सेवन कर रहे थे,जिले में चल रहे लाकडाउन के चलते शराब की दुकाने बन्द चल रही है।
उन्होनें बताया कि पहले इस हादसे का शिकार दो भिखारी बने जिसमें से एक की माके पर ही मौत हो गयी जबकि दूसरे की मौत अस्पताल मेें हुयी अन्य की मौत भी कुछ देर बाद ही हो गयी। उन्होनें यह भी बताया कि इसी तरह सेनेटाइजर पीने वाले कुछ अन्य लोगों का उनके गाावं के घर पर उपचार भी चल रहा है।