उत्तर प्रदेश गोंडा लाइफस्टाइल

मवेशियों को रखें रेल ट्रैक से दूर, आर पी एफ ने चलाया जागरूकता अभियान

कर्नलगंज (गोण्डा) ! रेल ट्रैक पर ग्रामीणों के मवेशियों के आ जाने के कारण जहां उनकी जान के साथ ग्रामीणों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है वही रेलवे को भी आर्थिक नुकसान के साथ यात्रियों को अनावश्यक परेशानी का सामना करना पड़ता है !

इन्ही समस्याओ को लेकर गुरुवार को एएसआई लाल साहब सिंह साथ स्टाफ द्वारा करनैलगंज रेलवे स्टेशन के आसपास स्थित ग्राम बाबू पुरवा, भीमभपुरवा, पांडे पुरवा के ग्रामीणों को रेलवे ट्रैक पर मवेशी ना ले जाने के संबंध में जागरूक किया गया !

आरपीएफ प्रभारी गोण्डा पोस्ट प्रवीण कुमार ने बताया कि ग्रामीणों को ट्रैक पर जानवरों के कटने से रेल परिचालन प्रभावित होने के संबंध में अवगत कराया एवं लेवल क्रॉसिंग पर भी यह अभियान चलाकर आसपास के ग्रामीणों को जो गेट से पास रह रहे थे उन्हें भी जागरूक किया गया !

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: