अंतर्राष्ट्रीय अपराध

गजब: दो मिनट पहले छोडा कार्यालय तो कट गया वेतन का बडा हिस्सा

Written by Vaarta Desk

जापान। आपके लिए यह खबर बडी ही चैकान वाली होगी कि किसी के वेतन का एक बडा हिस्सा महज इसलिए काट लिया गया हो क्योकि उसने अपन आफिस को मात्र दो मिनट पहले छोड दिया हो। चैकाने वाली यह खबर खासकर उन भारतीयों के लिए विषेश महत्व रखती है जिन्हें मिनट, घटें या फिर दिन भर कार्यालय न जाने पर भी किसी तरह का जुर्माना न भरने की जरूरत होती है और न ही उनके कोई यह पूछने वाला होता है कि वह आफिस आया कि नही।

चैकाने वाली यह खबर विश्व के सफलतम और बडे कारोबारी देश जापान की है। जापान के एक बडे समाचार पत्र के अनुसार एक सरकारी कार्यालय मे कार्यरत महिला का वेतन मात्र इसलिए काट लिया गया क्योकि उसने मात्र दो मिनट पहले अपने कार्यालय को छोड दिया था। बताया जाता है कि उस महिला ने अपना कार्यालय पांच बजकर 15 मिनट पर छोड दिया था जबकि उसका आफिस छोडने का समय पाचं बजकर 17 मिनट था। साथ ही इसका कारण भी बताते हुए कहा गया है कि उसने दो मिनट पहले कार्यालय केा इसलिए छोडा क्योकि उसके बस का भी टाइम पांच बजकर 17 मिनट था।

फिलहाल महिला कर्मचारी को उसके इस गलती के लिए अर्थदण्ड भरने का निर्देश दे दिया गया है। इसी तरह एक अन्य घटना पर कम्रचारी पर उसकी तीन माह की सेलरी का दस प्रतिशत हिस्सा काट लिया गया है। अब इसे आप कडे नियम कानून कहे या फिर कठोर, लेकिन जापान की सफलता का सबसे बडा कारण यही है कि वहां के लोग न तो स्वयं कोई गलती करते है ओर न ही किसी को करने देते हैं। यदि कोई इस तरह की गलती करता भी हेै तो उस पर कडा दण्ड लगता है और दण्ड लगाने वाला भी पूरी ईमानदारी के साथ अपना काम करता है।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: