ईशान खट्टर और जाह्नवी कपूर की फिल्म ‘धड़क’ के रिलीज़ को आज तीन साल पूरे हो गए है। फिल्म 20 जुलाई 2018 को रिलीज़ हुई थी। आज इस ख़ास दिन पर ईशान ने फिल्म को याद करते हुए लिखा एक स्पेशल पोस्ट।
फिल्म के सेट से कुछ फोटो शेयर करते हुए ईशान ने लिखा, “धड़क के तीन साल। जिस जिस ने भी इस फिल्म पर काम किया उन सबके लिए यह फिल्म ख़ास रहेगी। और फैंस को ख़ास धन्यवाद इस फिल्म को इतना प्यार देने के लिए जो आज तक इस फिल्म को मिल रहा है। मैं आप सबको देखता हूँ।”
धड़क फिल्म से जान्हवी कपूर ने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था। यह एक रोमांटिक फिल्म है जिसे शशांक खेतान ने लिखा और डायरेक्ट किया है। फिल्म को करण जौहर, हीरू यश जौहर और अपूर्व मेहता ने ज़ी स्टूडियो के साथ मिलकर प्रोड्यूस किया है । यह फिल्म 2016 में आयी मराठी फिल्म ‘सैराट’ का हिंदी रीमेक है।
फिल्म में जाह्नवी और ईशान लीड रोल में नजर आये और इसमें आशुतोष राणा, अंकित निश्त, श्रीधर वत्सर, क्षितिज कुमार और ऐश्वर्या नारकर सपोर्टिंग रोल्स में नजर आये। फिल्म एक कमर्शियली सफल फिल्म थी और जान्हवी ईशान को फिल्म के लिए काफी सराहना मिली।
वर्कफ्रंट पर, ईशान जल्दी ही एक सुपरनैचरल कॉमेडी में नजर आने वाले है जिसका नाम है ‘फ़ोन भूत” .इस फिल्म को गुरमीत सिंह डायरेक्ट कर रहे है और एक्सेल एंटरटेनमेंट प्रोडूस। फिल्म में ईशान के साथ कैटरीना कैफ और सिद्धांत चतुर्वेदी नजर आएंगे।