अपराध दिल्ली मनोरंजन लाइफस्टाइल

ओम राउत को भेजी गयी नोटिस, 7दिन में दें जवाब वरना होगी कानूनी कार्यवाही

आदिपुरूष को लेकर सर्व ब्राहम्ण महासभा ने उठाया बडा कदम

नई दिल्ली। श्री रामचरित मानस पर आधारित फिल्म आदिपुरूष के टीजर के लांच होते ही मचे घमासान के बीच सर्व ब्राहम्ण महासभा ने एक बडा निर्णय लेते हुए फिल्म के निद्रेशक ओम राउत को नोटिस भेज दिया है। जिसमें उन्हें जवाब देने के लिए सात दिन का समय देते हुए कानूनी कार्यवाही की बात कही गयी है।

ज्ञात हो कि रामायण पर आधारित फिल्म आदिपुरूष का पिछले दिनों टीजर लांच किया गया। फिल्म निद्रेशक ओम राउत के निर्देशन में बने फिल्म में जहा भगवान राम की भूमिका निभा रहे प्रभास की वेश भूषा को लेकर सवालिया निशान लग रहे हैं वही रावण तथा हनुमान जी की भूमिका निभा रहे पांत्रों की वेषभूषा भी आपत्ति उठायी जा रही है। इन दिनों सोशल मीडिया पर आदिपुरूष के विरूद्व एक मुहिम जैसी छिडी हुयी है। फिलहाल सर्व ब्राहम्ण महासभा ने इस विरोध को आगे बढाते हुए निद्रेशक ओम राउत को नोटिस भेज दिया है।

मिल रही जानकारी के अनुसार सर्व ब्राहम्ण महासभा के अध्यक्ष पडित सुरेश मिश्र की ओर से उनके वकील कमलेश शर्मा द्वारा भेजे गये नोटिस में कहा गया है कि फिल्म में हिन्दू देवीदेवताओ ंको आपत्तिजनक तरीके से दिखाया गया है, हमारे अराध्यों को चमडे के जूते और वस्त्रों में दिखाया गया है उनकी भाषा जिस तरह से दिखाई गयी है वह भी आपत्ति जनक है। नोटिस मे ंयह भी कहा गया है कि सनातन धर्म का ऐसा कौन सा देवता है जो बिना मूछो के दाढी रखता हो। फिल्म में हमारे आराध्यों को इस्लामीकरण कर दिया गया है। रावण की भूमिका निभा रहे सैफ अली खान तो पूरी तरह से तैमूर, खिलजी या औरगंजेब की तरह दिखाई दे रहे है। भगवान हनुमान को भी बिना मूछो के दाढी में किसी मुगल की तरह दिखाया गया है।

ओम राउत को भेजे गये नोटिस में सभ्यता के साथ उनके विनती की गयी है कि आपकी फिल्म हमारी भावनाओं को आहत कर रही हैं आपको माफी मांगनी चाहिए, हम आपसे विनती करते है कि हमारी भावनाओं के साथ खिलवाड करना बन्द कीजिए, फिल्म को उसी तरह से बनाया जाये जैसा रामचरित मानस या फिर रामायण मे दिखाया या बताया गया है। आप सात दिनों के अन्दर माफी मांग कर सभी आपत्तिजनम सीन को फिल्म से हटाये नही तो आपके विरूद्व कानूनी कार्यवाही करने के लिए विवश होना पडेगा।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: