मनोरंजन

कृति सेनन की फिल्म मिमी का इमोशनल सॉन्ग ‘रिहाई दे’ हुआ रिलीज।

इस समय कृति सेनन की फिल्म ‘मिमी’ की चर्चा हर तरफ हो रही है। जब से ट्रेलर रिलीज हुआ है कृति के किरदार को खूब पसंद किया जा रहा है। आज फिल्म के  इमोशनल गाने को रिलीज किया गया। कृति फिल्म में डांसर मिमी का किरदार निभा रही हैं। डांसर से सरोगेट मदर की जिंदगी को दिखाती यह कहानी है। ‘रिहाई दे’ इस इमोशनल गाने में कृति सेनन के एक्सप्रेशन बेहतरीन नजर आ रहे हैं।

‘रिहाई दे’ गाने के लिरीक्स अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे। गाने को ए.आर रहमान ने गाया और कम्पोस भी ए.आर रहमान ने ही किया है। सोनी म्यूजिक इंडिया के यूट्यूब चैनल पर आज गाना रिलीज किया गया। गाने में गोद भराई की रस्म को दिखाते हुए मिमी के दुःख को दिखाने की कोशिश की गई है। अमिताभ भट्टाचार्य के लिरीक्स और ए.आर रहमान की आवाज इस गाने को और भी खूबसूरत बना रही हैं।

कृति ने गाने के लिंक को शेयर कर अपनी एक्साइटमेंट दिखाई। पहली बार ए.आर रहमान के गाने पर अपनी पर्फोर्मेंस देते हुए कृति खुश नजर आ रही है। लिंक शेयर करते हुए कृति ने लिखा,’ कौन समझे दर्द तेरे? क्यो तुझको रिहाई दे? मोस्ट ब्यूटीफुल सॉन्ग एंड पर्सनल फेवरेट.. गाना रिलीज हो चुका है.. फिल्म 30 जुलाई से जियो सिनेमा और नेटफ्लिक्स पर!’

बता दें कि, फिल्म को ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज किया जा रहा है। 30 जुलाई के दिन रिलीज हो रही इस फिल्म को नेटफ्लिक्स और जिओ सिनेमा पर देखा जा सकता है। साल 2011की मराठी फिल्म ‘मला आई व्हायचे’ जिसका मतलब है ‘मुझे मां बनना हैं’ ,इस कहानी पर यह फिल्म आधारित हैं।  इस फिल्म को लक्ष्मण उटेकर ने डायरेक्ट किया हैं। जो पहले भी कीर्ती की फिल्म ‘लुक्का चुप्पी’ को डायरेक्ट कर चुके हैं।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: