परिवार के लिए बनाया सुरक्षा घेरा, बताऐ बाबा पृथ्वीनाथ के महत्व
गोण्डा। महाकुम्भ मे डुबकी लगाने वालो का लगा रहा तांता युवा ले रहे बढ़कर हिस्सा, युवावों ने खूब लगाऐ हरहर गंगे के जयघोष! भारी भीड़ को देखते गोण्डा से आये परिजनों ने बच्चों को रस्सी व कपडो मे जकड कर बनाया सुरछा घेरा बोले इससे बच्चों के गुम होने से मिलती है निजात,जबकि अनिल श्रीवास्तव ने बताऐ बाबापृथ्वी नाथ व बाबा दुखहणनाथ का इतिहास
जिस समय राम ललित पांडेय, सविता पांडेय, अनिल श्रीवास्तव, प्रभा श्रीवास्तव, अशोक शर्मा ,राकेश सिंह, मीना सिंह, अशोक सिंह, नवल यादव,जंगबहादुर पाल,अजय श्रीवास्तव, माधुरी नाथ, शशिकला श्रीवास्तव,लता पांडेय,अनुराग,अंजलि, रुचिका,कौशल,अंकिता,अर्पिता,समेत दर्जनो भक्तों ने खूब लगाऐ जय श्री राम हर हर गंगे के जयघोष!
You must be logged in to post a comment.