अपराध उत्तर प्रदेश गोंडा

जारी है धर्मान्तरण का खेल, विरोध पर मिल रही धमकी, पीडित दलितों ने दिया सीओ को प्रार्थनापत्र

गोण्डा। ईसाई मिशनरियों द्वारा वर्षो से चलाये जा रहे धर्मान्तरण का खेल अब खुले आम खेला जा रहा है विडम्बना तो यह है कि जब लोग इस असंवैधानिक कार्य का विरोध करते है तो ऐसी मिशनरीज द्वारा उल्टे लोगों को पुलिस से शिकायत कर जेल भेजने की धमकी तक दी जा रही है।

जी हां एक ताजा और नया नवेला मामला जनपद मुख्यायल के महारानी गंज से सामने आया है जिसमें क्षेत्राधिकारी सदर को दिये गये प्रार्थना पत्र में पीडितों ने शहर के मारवाड इन्टर कालेज के पास किराये के मकान में रह रहे सनी त्यागी पर आरोप लगाते हुए बताया है कि सनी विभिन्न तरीकों से प्रलोभन देकर उनके समाज के महिलाओं को धर्मपरिवर्तन करा रहा है जिसके कारण उनके घरो में आये दिन कलह का वातावरण बन जाता है। सनी का कृत्य उनके परिवारों में टूट का कारण भी बन रहा है।

पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर से अपनी पीडा बताने पहुचें दर्जनों युवको ंने बताया कि जब आरोपी सनी से इस बावत शिकायत की गयी तो उल्टे सनी ने उन्हें ही पहले तो प्रलोभन देकर धर्मापरिवर्तन करने की बात कही साथ ही धमकी भी दिया कि यदि उन्होनें उनके काम में अडंगा लगाने की कोशिश की तो पुलिस को पैसे खिलाकर पूरे परिवार को जेल भिजवा दिया जायेगा जो जेल जाने से बचेगा उसे धर्मान्तरण कर ईसाई बना दिया जायेगा और तुम लोग हमारा कुछ भी नहीं बिगाड पाओगे।

पीडित यूवको ने क्षेत्राधिकारी सदर को प्रार्थना पत्र देकर गुहार लगाई है कि सनी पर कठोर कार्यवाही कर उनके परिवार और हिन्दू समाज को टूटने से बचाया जाये।

काले घेरे में धर्मान्तरण का मुख्य आरोपी सनी त्यागी

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: