बॉलीवुड के नए-नवेले कपल आलिया भट्ट और रणबीर कपूर कम समय में ही फैंस के फेवरेट कपल में से एक बन चुके हैं। दोनों अक्सर साथ में हैंगआउट करते दिखते हैं और जब भी साथ नजर आते हैं तो बेहद खुश लगते हैं। लेकिन हाल ही में इनकी जो फोटो वायरल हुई है उसमें दोनों बिल्कुल खुश नहीं लग रहे हैं। उल्टा आलिया तो अपनी इमेज से हटकर बेहद उदास और परेशान लग रही हैं।
पहली बार इतनी उदास दिखीं आलिया…
ये फोटो दोनों की अपकमिंग फिल्म ब्रह्मास्त्र के सेट से लीक हुई है। जहां दोनों कुर्सी पर बैठे दिख रहे हैं। जहां रणबीर अपने फोन में ही मशगूल दिख रहे है वहीं आलिया काफी अपसेट नजर आ रही है। तस्वीर देखने के बाद एक बार आपके भी जेहन में भी यही बात आएगी क्या आलिया रणबीर की वजह से अपसेट है या फिर आलिया के इस दुखी से चेहरे के पीछे कोई और वजह है?
बता दें कि बुल्गारिया के बाद अब फिल्म ब्रह्मास्त्र के अगले शेड्यूल की शूटिंग मुबंई में ही हो रही है। यहीं वो फिल्म है जिसकी तैयारी के दौरान ही
आलिया और रणबीर एक दूसरे के प्यार में पड़ गए थे। बता दें कि इस फिल्म के कई शेड्यूल पूरे हो चुके है और हाल ही में एक लम्बे ब्रेक के बाद
आलिया और रणबीर ने फिर से फिल्म के नए शेड्यूल की शूटिंग में व्यस्त हो चुके है।
कुछ वक्त पहले ही ये खबर सामने आई थी कि रणबीर के जन्मदिन के मौके पर नीतू कपूर और सोनी राजदान ने मिलकर फैसला लिया है कि दोनों की शादी साल 2020 में कराई जाए। फिलहाल तो हमें साल 2020 का बेसब्री से इंतजार है ताकि हम आलिया और रणबीर की शादी की तस्वीरें देख सकें। वैसे इनकी लेटेस्ट तस्वीर को लेकर आपकी क्या राय है? कमेंटबॉक्स में जरुर बताइएगा।