उत्तर प्रदेश गोंडा लाइफस्टाइल

कैसे बचें बाढ़ के खतरों से, जिला आपदा प्रबंध प्राधिकरण द्वारा जारी किए गए टिप्स

गोण्डा ! जिला आपदा प्रबन्ध प्राधिकरण / कार्यालय जिलाधिकारी , गोण्डा द्वारा जनहित में जारी बाढ़ से बचाव हेतु क्या करें क्या न करें संबंधी टिप्स जारी किए गए हैं।

जिला आपदा विशेषज्ञ राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि बाढ़ आने के पूर्व तथा बबाढ़ के दौरान अफवाहों पर ध्यान न दे, शांति बनाये रखे, रेडियो तथा न्यूज चैनल के माध्यम से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जाने से बचें । वर्तमान मौसम की जानकारी लेते रहे, अपने फोन को चार्ज रखें। नदी , नाला, तेज पानी का बहाव इत्यादि से दूर रहें । नजदीकी ऊँचे सुरक्षित स्थान की जानकारी रखें ।

विद्युत पोल तया टूडे गिरे पड़े इलेक्ट्रिक उपकरणों से दूरी बनाये रखें । स्थानीय सरकारी विभागों के अधिकारी, फोन नम्बर की जानकरी रखें । बच्चों को खाली पेट न रखें । अपने आस पास के नदियों की जानकारी रखें । ब्लीचिंग पाउडर तथा चूने का प्रयोग अपने आस पास के स्थान को साफ रक्खें। आपातकालीन किट , सभी जरूरी दवाईयाँ तथा कागजात वाटर प्रूफ वैग में रखें ।

प्राथमिक चिकित्सा उपचार बॉक्स एवं जरूरी सामान अपने साथ रखें । खाना ढक कर रखें एवं ताजा खाद्य पदार्थ ही खाएं । छाता तथा लाठी अपने साथ रखे बाढ़ में सर्प दंश की घटनायें बढ़ जाती हैं । पानी उबाल कर पिए या क्लोरिन का उपयोग करें । अगर बाढ़ के कारण घर स्थान छोड़ना पड़े तो आपातकालीन किट बाढ़ के उपरांत साथ रखें । घर का फर्नीचर, जरूरी सामान ऊंचे जगह रख दें ।

जब तक स्थानीय अधिकारी से स्थिति सामान्य होने की जानकारी न मिले बालू के बैग से सीवर तया टॉयलेट को ढक दें, जिससे पानी अन्दर न आयें, तब तक शरण स्थल में ही रहें । गैस कनेक्शन पावर सप्लाई घर छोड़ने से पूर्व बंद कर दें । किसी खराब इलेक्ट्रिक पोल या इलेक्ट्रिक सामान का उपयोग बिना चेक कराए न करें ।

बाढ़ में बह रहे या भीगे खाद्य पदार्थों का सेवन न करें । अगर वाटर लाइन , नाली का पानी जाम है तो उपयोग न करें । मच्छरों से बचाव के लिए मच्छरदानी का प्रयोग करें । बच्चों को बाढ़ के पानी में न खेलने दें ।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: