उत्तर प्रदेश गोंडा मीडिया जगत

पत्रकारो ने मुख्यमंत्रीं को भेजा 6 सूत्रीय मांगपत्र, पत्रकार सुरक्षा कानून की की मांग

उपश्रमायुक्त देवीपाटन मण्डल को सोंपा ज्ञापन

गोण्डा। मई दिवस पर जनपद के पत्रकारों ने उत्तप्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी को पत्रकारों की समस्याओं से अवगत कराते हुए अपनी छह सूत्रीय मांगपत्र उपश्रमायुक्त के माध्यम से प्रेषित की।

पत्रकारो ने मुख्यमंत्री के प्रेषित मांगपत्र में प्रदेश के पत्रकारों को असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं में सम्मिलित किये जाने की मांग करते हुए केन्द्रसरकार की महती योजना आयुष्मान भारत का लाभ दिलाये जाने, जनपद स्तर पर सभी विभागों में गठित विभिन्न कमेटियों में सम्मिलित किये जाने, पत्रकारों की समस्याओं के निदान हेतु जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित कमेटी की नियमित बैठक सुनिश्चित कराये जाने, मजिठिया वेज बोर्ड की सिफारिशों को शतप्रतिशत लागू किये जाने सहित पत्रकार सुरक्षा कानून जल्द बनाये जाने और उसको प्रभावी तरीके से लागू किये जाने की मांग की है।

मजदूर दिवस पर देवीपाटन मण्डल के उपश्रमायुक्त शमीम अख्तर के माध्यम से प्रदेश के मुख्यंमत्री योगी आदित्यनाथ को प्रेशित इस मांग पत्र पर समाचार वार्ता के सम्पादक राजेन्द्र सिंह, आज की खबर के संवाददाता एचपी श्रीवास्तव, नया लुक समाचार पत्र के संवाददाता राजेश गुप्त, समाचार पत्र अमर भारती के संवाददाता मनोज मौर्य, तरूण मिश्र के सूरज सिंह, शास्वत टाइम्स के संवाददाता नरेन्द्र लाल गुप्त, दैनिक प्रभात के पत्रकार,  आशीष श्रीवास्तव, डेली न्यूज एक्टिविस्ट के संवाददाता आर सी पाण्डेय, पत्रकार पंकज सिन्हा सहित अन्य कई पत्रकारों ने हस्ताक्षर किये।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: