अपराध राजनीति हरियाणा

पूर्व पार्षद समेत पाचं लोगों पर दर्ज हुयी प्राथमिकी, मुख्यमंत्री का मंदिर बना कर रहे थे पूजा पाठ

Written by Vaarta Desk

विवादित जगह पर बनाये गये मन्दिर को तोडने के बाद किया था लोगो ने हंगामा

भिवानी (हरियाणा)। जिले मे एक विवादित स्थान पर बनाये गये सीएम मनोहर लाल खटटर के मदिरं को नगर परिषद द्वारा तोडे जाने के बाद उसे फिर से बनाये जाने तथा हंगामा करने के आरोप मे पूर्व पार्षद सहित पांच लोगों के विरूद्व एफआईआर दर्ज करायी गयी है।
मिल रही जानकारी के अनुसार जिले के नारनौल कस्बे के पास खालडा की पहाडी पर जो कि नगर परिषद की जमीन पर है पर कुछ लोगों ने अवैध कब्जा करते हुए एक चबूतरा बनाकर उस पर सीएम मनोहर लाल खटटर की तस्वीर लगा उसकी पूजा अर्चना करने लगे थे। जानकारी मिलने पर नगर परिषद की टीम ने चबुतरा तोड कर सीएम की तस्वीर को अपने कब्जे मे ले लिया था।

बताया जाता है विगत 13 जून को नगर परिषद ने इस स्थान पर बने कुछ अवैध कब्जों को घ्वस्त कर दिया था लेकिन इसी जगह पर कुछ लोगों ने एक चबुतरे का निर्माण कर उस पर सीएम की फोटो लगा दी और सुबह शाम वहां पर दीपक जलाने लगे थे। परिषद को इस बात की जानकारी मिलने पर उसने कार्यवाही करते हुए चबुतरा तोडने के साथ तस्वीर भी अपने कब्जे म ेले लिया। लेकिन परिषद की इस कार्यवाही का विरोध करते हुए कुछ लोगो ने इस स्थान पर फिर से निर्माण आरम्भकर दिया।

आरोप है इस पर नगर परिषद के अधिकारी अभय यादव मौके पर पहुचे तो वहां पर पहले से ही पूर्व पार्षद प्रमोद तेरडिया दर्जनो लोगों के साथ वहा पर पहले से ही मौजूद थे जिन्होनें परिषद की कार्यवाही का विरोध करते हुए हंगामा किया और नारेबाजी के बाद आत्मदाह की धमकी भी दी। हंगामा बढता देखकर उच्चाधिकारियों े सूचित किया गया जिस पर वहां एसडीएम तथा डिप्टी एस पी भी पहुचें जिसके बाद पूर्व पार्षद सहित अन्य पांच लोगों के विरूद्व शहर थाना मे मामला दर्ज कर लिया गया।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: