अज़ब ग़ज़ब अपराध उत्तर प्रदेश खेल

कभी थे राष्ट्रिय स्तर के खिलाडी आज करते हैं लग्जरी वाहनों की चोरी का धंधा

Written by Vaarta Desk

विदेशों मे भी करते थे चोरी की गाडियो की सप्लाई, पुलिस ने की 17 वीआईपी गाडियां बरामद

नोयडा। यु ंतों आपने इस तरह की कई खबरों को देखा सुना होगा जिसमें अपने समय के राष्ट्ीय या फिर अन्र्तराष्ट्ीय खिलाडी रह चुका शख्स प्रमोट न हो पाने के कारण या फिर किन्ही अन्य कारणों से मुफलिसी का शिकार होकर अपराध की दुनिया मे उतर जाता हेै। लेकिन इस तरह के समाचार आपने नही सुने होगें जिसमें जिस खिलाडी का दो करोड का घर तथा एक करोड का जिम हो, 25 हजार रूप्ये जिसका रोज का खर्च हो वह अपराध की दुनिया मे अपना कदम रख दे।

नोयडा से एक ऐसा ही आश्चर्य करने वाला मामला सामने आया है जिसमें मिल रही जानकारी के अनुसार कभी गोला फेंक, एथलीट और पहलवान रहा चुके और राष्ट्ीय स्तर पर अपनी पहचान बना चुके खिलाडी लक्सरी गाडियों की चोरी और उनके विदेशो ंमे भी आपूर्तिं का आरोप लगा हैं।

नोयडा जोन के एडीसीपी रणविजय सिंह के मुताबिक विगत शनिवार को पुलिस को मिली सूचना पर एनआईबी चैकी के सामने सेक्टर 62 से चोरी के वाहन बेचने वाले तीन लोगों को गिरफतार किया गया है। उन्होनें बताया कि ये सभी हरियाणा के निवासी है जिनके नाम अमित, अजमेर सिंह यादव, तथा संदीप है। एडीसीपी ने आगे जो जानकारी द ीवह काफी चैकाने वाली रही, उन्होनें बताया कि यह सभी राष्ट्ीय स्तर के खिलाडी रह चुके है। अमित एथलीट तथा गोलाफेंक, अजमेर सिंह यादव पहलवान तथा संदीप भी एथलीट तथा गोलाफेंक का खिलाडी रह चुका है। खास बात तो यह है कि अमित की पत्नी भी राष्ट्ीय स्तर की एथलीट रह चुकी है।

एडीसीपी ने बताया कि गिरफतार लोगों के पास से दिल्ली पुलिस मार्का फाइल, आरटीओ से सम्बध्ंिात दस्तावेज तथा चार आरसी बरामद की गयी है। उन्होनें बताया कि यह गिरोह नागालैड के गिरोह के साथ मिलकर दिल्ली एनसीआर से वीआईपी वाहनों की चोरी कर उन्हें भूटान तक सप्लाई करता था। उन्होनें बताया कि इनके पास से एक डायरी भी मिली है जिसमें उन वाहनेां का विवरण दर्ज है जिनकी नम्बर को टैम्पर्ड कर उन्हें हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, गाजियाबाद तथा मेरठ में चलाया जा रहा है।

एडीसीपी ने यह भी बताया कि इनमे से एक आरोपी अजमेर सिंह यादव एक गैराज का भी मालिक है जो हरियाणा के भिवानी में हैं। इसी गैराज में चोरी के वाहनों के इंजन ओर चेसिंस नम्बर को बदला जाता है। इनके सम्पर्क इन्श्योरेंश कम्पनी से भी थे जिनकी मिलीभगत से पुरानी और पूरी तरह समाप्त गाडियों के चेसिंस और इन्जन नम्बर को बदल कर चोरी की गाडियों मे लगा दिया जाता था। पुलिस ने यह भी बताया कि इस गिरोह का सरगना अमित है जिसका भिवानी मे दो बीघे मे ंघर बना हुआ है जिसकी कीमत दो करोड रूप्ये बतायी जा रही है, घर के ही सबसे निचले फलोर पर एक जिम है जिसकी कीमत एक करोड रूप्ये है। बताया जाता है अमित अपने खान पान पर प्रतिदिन 25 हजार रूप्ये तक खर्च करता था।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: