गोण्डा । आर्य समाज बड़गांव के सभासद एवं पूर्व विधायक एवं स्वतंत्रता सेनानी ईश्वर शरण जी के प्रपौत्र मयंक सरन ने अपने आवास पर सायं 4 बजे स्त्री आर्य समाज के तत्वावधान में नव वर्ष के प्रथम दिवस पर भव्य देव यज्ञ अपने यजमानत्व में स्वामी माधवराम के सानिध्य में सम्पन्न हुआ। मयंक सरन एवं दादी मां भक्तदात्री सक्सेना ने स्त्री समाज की संध्या आर्या को शाल व प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर आर्य उपप्रतिनिधि सभा गोण्डा/बलरामपुर के प्रधान शास्त्री विनोद आर्य, स्त्री समाज की प्रधाना श्रीमती अनीता राजपाल, मीना गुप्ता, ओमप्रकाश उपाध्यक्ष, विनय सक्सेना, प्रिया सरन, शालिनी सरन, रानी शर्मा, रेनु सरन, राजेश्वर शरण, सक्षम सरन, साक्षी सरन आदि लोगों ने भाग लिया। जिला सभा प्रधान शास्त्री विनोद आर्य ने कहा कि स्त्री आर्य समाज की प्रधान अनीता राजपाल के नेतृत्व में उच्च कोटि के विद्वानों द्वारा वार्षिक उत्सव 23 दिसम्बर से 26 दिसम्बर 18 तक हुआ जिसमें सभी महिला सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा, परंतु संध्या आर्या उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया है।
You must be logged in to post a comment.