उत्तर प्रदेश कैरियर/जॉब गोंडा

अधिवक्ताओं के लिए खुशखबरी, शासकीय पदों पर होगी जल्द नियुक्ति

डीएम ने मांगे आवेदन
 
गोंडा ! जिलाधिकारी कैप्टेन प्रभान्शु श्रीवास्तव ने जिले में रिक्त शासकीय अधिवक्ताओं के पदों के चयन के लिए आवेदन मांगे हैं। यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि वर्तमान में जिले में अपर जिला शासकीय अधिवक्ता (राजस्व) का एक पद व जिला शासकीय अधिवक्ता(दीवानी) का एक पद रिक्त चल रहा है जिसके सापेक्ष शीघ्र ही शासकीय अधिवक्ताओं की नियुक्ति की जाएगी। उन्होने बताया कि अनुभवी एवं मानक पूर्ण करने वाले इच्छुक अधिवक्ता आगामी 15 जनवरी तक डीएम कार्यालय में अपना आवेदन जमा कर सकते हैं। 

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: