उत्तर प्रदेश गोंडा राजनीति

जिले के पांच युवा नेता अलग अलग सीट व पार्टियों से आजमाएंगे अपनी किस्मत

अपने कार्यों के दम पर रखते है अपनी अलग पहचान

अब जनता करेगी इनके किस्मत का फैसला

गोण्डा।जिले के तीन युवा समाजसेवी नेता जनपद व मंडल की अलग अलग सीटों से अलग अलग पार्टियों के टिकट से अपनी किस्मत आजमा रहे है।जिनमे जहां एक तरफ एक प्रत्याशी पहली बार विधान सभा का चुनाव लड़ रहा है वही दो प्रत्याशी इसके पूर्व भी चुनाव में अपना हाथ आजमा चुके है।जिसमे वह कामयाब न हो सके।इस बार एक बार फिर से वह अपनी किस्मत आजमाने के लिए मैदान में हैं।इनमे प्रमुख रूप से समाज वादी पार्टी के टिकट से कैसर गंज विधान सभा सीट से चुनाव लड़ रहे मसूद आलम खान वैसे तो इसके पूर्व में दो बार विधान सभा एक बार लोक सभा का चुनाव लड़ चुके है लेकिन वह समाज वादी पार्टी के टिकट पर कैसर गंज सीट से पहली बार चुनाव मैदान में है।क्षेत्रीय जनता का रुझान इस बार बदलाव की तरफ है जिसके कारण वह अपनी जीत को लेकर आश्वस्त दिखाई पड़ रहे है।

गोण्डा सदर सीट से बहुजन समाज पार्टी ने अपना उम्मीदवार मोहम्मद जकी खान को बनाया है।मोहम्मद जकी पहली बार विधान सभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने जा रहे है।उन्होंने अभी तक नगर पालिका के चेयरमैन का चुनाव ही लड़ा है,लेकिन उनके द्वारा किये जा रहे समाज सेवा व जनता तक उनकी पहुंच को देखते हुए पार्टी ने उन्हें अपना प्रत्याशी बनाया है।वह बहुजन समाज के बेस वोट व मुस्लिम गठजोड़ को जोड़ कर मिलने वाले वोटो के बल पर अपनी जीत को लेकर आश्वस्त है।वही कांग्रेस पार्टी ने मेहनोंन विधान सभा सीट से अपना प्रत्याशी कुतुबुद्दीन खान उर्फ डायमंड को बनाया है।डायमंड इसके पूर्व दो बार लोक सभा का चुनाव लड़ चुके है।वह भी अपनी समाज सेवा व लोगों के रुझान को देखते हुए अपनी जीत को लेकर आश्वस्त दिखाई पड़ रहे है।

इधर भारतीय जनता पार्टी ने अपने वर्तमान सदर विधायक युवा प्रतीक भूषण शरण सिंह पर विश्वास जताते हुए पुनः टिकट देते हुए मैदान में उतारा है।कहने को तो इस बार इस सदर सीट पर बदलाव की बात करते हैं लेकिन इसकी उम्मीद कम ही नजर आती है।सत्ता पक्ष के साथ साथ बाहुबलियों की श्रेणी में आने वाले प्रतीक भूषण शरण सिंह जनपद के धुरंधर राजनेता भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के पुत्र है।जिसकी जीत के लिए सांसद ने खुद प्रचार की बागडोर अपने हाथों में ले ली है।जीत किसकी होगी यह वक़्त ही बताएगा।

सपा ने सदर सीट पर पूर्व राज्य मंत्री दिवंगत पंडित विनोद कुमार सिंह उर्फ पंडित सिंह के भतीजे युवा नेता सूरज सिंहः को टिकट देकर इस सीट को रोचक व कांटेदार बना दिया है।सूरज सिंह अपनी विरासत की जमीन को बचाने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे है।अपने विरासत में मिली राजनीतिक पकड़ व सामाजिक छवि के बदौलत वह बेहतरीन उम्मीदवार है जिनके जीत की चर्चाएं लगातार चर्चा में बनी हुई है।

राजनीति में धुरंधर नेता भी अपनी सीट गांव बैठते है और नए चेहरों को जनता अपना नेता बना देती है।अब देखना यह है कि इन चेहरों को जनता पसंद कर अपना नेता बनाती है या नकार देती है अब इन सभी प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला जनता के हाथ है।

About the author

अशफ़ाक़ शाह

(संवाददाता)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: