उत्तर प्रदेश गोंडा स्वास्थ्य

सीडीपीओ नगर ने किया मिशन इंद्रधनुष का औचक निरीक्षण

सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मिशन मिशन इंद्रधनुष के द्वारा 0 से 5 वर्ष के बच्चों का समस्त टीकाकरण करवाया जाता है ।

गोण्डा ! इस समय 4 अप्रैल से मिशन इंद्रधनुष 4.0 के द्वितीय चरण की शुरुआत हो चुकी है जिसका उद्देश्य टीकाकरण से सभी बच्चों को आच्छादित करवाना है । इस कार्य हेतु स्वास्थ्य विभाग की ओर से शहर में कुल 7 स्थानों पर टीकाकरण बूथ बनाये गए हैं ।

नगर क्षेत्र के बाल विकास अधिकारी अभिषेक दुबे ने बताया कि पहले से ही टीकाकरण हेतु ड्यू लिस्ट आंगनवाड़ी महिलाओं द्वारा तैयार कर ली गयी है और सत्र के दौरान लाभार्थियों को केंद्र पर लाकर उनका टीकाकरण ए एन एम के द्वारा करवाया जाता है ।
गोंडा शहर में चल रहे केंद्रों का औचक निरीक्षण सीडीपीओ द्वारा स्वयं किया गया । स्वास्थ विभाग की 7 एएनएम के द्वारा टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है जिसकी निगरानी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा भी की जा रही है ।

इमामबाड़ा क्षेत्र के शीला देवी के आंगनबाड़ी केंद्र पर सीडीपीओ पहुंचे तो वहां एएनएम और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित थी । मौके पर 6 माह की बच्ची को टीका लगवाने उसकी माँ भी आई थीं । ए एन एम के द्वारा आवश्यक टीके दिए गए सीडीपीओ ने साथ ही उस बच्ची का वजन और लंबाई भी लिया चार्ट के अनुसार वह बच्ची स्वस्थ मिली । इसके पश्चात मुख्य सेविका के साथ सीडीपीओ आवास विकास कॉलोनी में आंगनवाड़ी कार्यकर्ती सत्यवती तिवारी के केंद्र पर पहुंचे । टीकाकरण का कार्य चल रहा था स्वास्थ विभाग के बब्बन भी उस समय निरीक्षण के लिए मौजूद थे कुछ माताएं अपने बच्चों को लेकर मौके पर पहुंची और टीका लगवा रही थीं ।

सीडीपीओ ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ती के अभिलेखों की जांच की साथ ही ड्यू लिस्ट भी देखा । अपडेट न होने पर कड़े निर्देश भी दिए । सीडीपीओ ने स्पष्ट किया कि इस कार्य में शिथिलता न बरती जाए न ही कोई लापरवाही हो जिससे हम सरकार व प्रशासन के उद्देश्य की प्राप्ति कर सकें ।

बाल विकास अधिकारी अभिषेक ने बताया कि यह अभियान बहुत ही महत्वपूर्ण है और विभागीय समन्वय पर आधारित है , इसकी सफलता से ही निरोग व स्वस्थ भारत की नींव रखी जा सकती है ।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: