अपराध उत्तर प्रदेश गोंडा लाइफस्टाइल शिक्षा

गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण न करने वाले शिक्षक पर मेहरबान आलाकमान

शिक्षक पर मेहरबान खंड शिक्षा अधिकारी ने पत्रकार से गली गलौज तक कर डाली
खंड शिक्षा अधिकारी पर हुई कार्यवाही लेकिन शिक्षक अभी भी सिस्टम को दे रहा चुनौती
गोण्डा ! जनपद के शिक्षाक्षेत्र रुपईडीहा के प्राथमिक विद्यालय ठडक्की पुरवा में गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण न होने पर एक पत्रकार द्वारा पता किया गया तो जानकारी मिली की प्रधानाध्यापक प्रभास कुमार विद्यालय ही नही आते हैं।
खंड शिक्षा अधिकारी से जब उक्त प्रकरण की पत्रकार प्रदीप तिवारी द्वारा शिकायत की गई तो खंड शिक्षा अधिकारी प्रधानाध्यापक के समर्थन में गाली गलौज तक उतर आये।
प्रदीप तिवारी द्वारा दिये गए शिकायती प्रार्थना पत्र पर शासन ने संज्ञान लेते हुए खंड शिक्षा अधिकारी का स्थानांतरण जनपद सीतापुर के लिए कर दिया। वहीं गाली गलौज व धमकी के आरोप में खंड शिक्षा अधिकारी के खिलाफ कौड़िया थाने पर मुकदमा भी पंजीकृत हो गया है।
 लेकिन समस्या की मुख्य बिंदु जोकि प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रभात कुमार हैं। जो संविधान के नियम फर्ज सबको ताख पर रखे बैठे हैं। राष्ट्रीय पर्व पर ध्वजारोहण के लिए भी विद्यालय नही पहुंच रहे हैं। इनपर कार्यवाही करने से जिम्मेदार अधिकारी बच रहे हैं।आखिर किसके वरदहस्त प्राप्त है उक्त शिक्षक को जिससे लोग कार्यवाही करने से कतरा रहे हैं।
क्या नए खंड शिक्षा अधिकारी अनिल झा अपने अधिकारों व कर्तव्यों के प्रति न्याय कर पाएंगे या ये भी अपना वरदहस्त उक्त प्रधानाध्यापक पर रखेंगे। वहीं शिक़ायत कर्ता प्रदीप तिवारी  का कहना है कि जब तक दोषियों के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही नही की जाएगी तब तक मैं चुप नही बैठूंगा। जरूरत पड़ी तो ग्रामीणों के साथ मिलकर जनहित याचिका दायर करूँगा और हाईकोर्ट की शरण लूंगा।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: