– कोरोना से बचाव के साथ 1 जुलाई से 31 जुलाई तक मनाया जाएगा मलेरिया माह एवं दस्तक अभियान
गोंडा। कोरोना का कहर जारी है। मानसून ने भी दस्तक दे दी है। ऐसे में कोरोना के साथ-साथ बुखार, डायरिया व अन्य संक्रामक बीमारियां समुदाय में बढ़ सकती हैं । इस हेतु जिले के स्वास्थ्य महकमे ने पूरी तैयारियां मुकम्मल करते हुए आगामी एक जुलाई से 31 जुलाई तक नए अंदाज में संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान मनाए जाने की प्रक्रिया तेज कर दी है ।
इस सम्बंध में एसीएमओ वेक्टर बॉर्न डिजीज डॉ देवराज चौधरी का कहना है कि कोविड संक्रमण के बीच स्वास्थ्य विभाग ने बरसात में दस्तक देने वाली बीमारियों को लेकर दस्तक और विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के लिए कमर कस ली है। शासन स्तर से इस संबंध में ट्रेनर्स को ट्रेनिंग कराया गया है। इसमें नये तौर-तरीकों से अभियान चलाने के बारे में विस्तार से जानकारी दी जा गयी है।
उन्होंने बताया कि ट्रेनिंग में बताया जा चुका है कि 1 जुलाई से 31 जुलाई तक चलने वाले दस्तक अभियान के दौरान फ्रंटलाइन वर्कर्स (आशा, एएनएम, आंगनवाड़ी) न तो किसी का दरवाजा छुएंगे और न ही कुंडी। घर के भीतर भी नहीं जाएंगे। केवल संदेश और स्टीकर के जरिए हर घर पर दस्तक दिया जाएगा।
अभियान के दौरान कोरोना, डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया के प्रति भी स्वास्थ्य कार्यकर्ता लोगों को सचेत करेंगी। इस वर्चुअल ट्रेनिंग का आयोजन डब्ल्यूएचओ, यूनीसेफ, पाथ व अन्य संस्थाओं के सहयोग से सोमवार को किया गया था। इस बार अभियान में दो गज की दूरी, हाथों की सफाई और मास्क की अनिवार्यता का खासतौर पर ध्यान रखना है।
घर-घर चस्पा किया जाएगा स्टीकर-
वहीं ट्रेनिंग के प्रतिभागी जिला सामुदायिक प्रक्रिया प्रबंधक डॉ आरपी सिंह ने बताया कि अभियान के दौरान देखा जाएगा कि जिन घरों में 15 वर्ष से कम उम्र के बच्चे हैं, उन घरों पर स्टीकर चस्पा किया जाएगा। अभियान के दौरान सभी कार्यकर्ता साबुन साथ रख कर चलेंगे। अनिवार्य तौर पर मास्क का इस्तेमाल करना होगा। कैंपेन के दौरान ग्राम्य स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण समिति, संचारी रोगों व एईएस समूह की बैठक, मातृ बैठक और स्वयं सहायता समूह की बैठकों में 4-5 लोग ही शामिल होंगे।
इन डिपार्टमेंट को जागरुकता अभियान में किया गया है शामिल-
-चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण
– आईसीडीएस
– ग्राम्य विकास एवं पंचायती राज विभाग
– शिक्षा विभाग
– नगर निगम/ शहरी विकास
– कृषि विभाग
– पशुपालन विभाग
– दिव्यांग कल्याण विभाग
– स्वच्छ भारत मिशन
– सूचना विभाग
– संस्कृति विभाग
– चिकित्सा व शिक्षा विभाग