वाराणसी। सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट उत्तर प्रदेश के वाराणसी के कोटवां गांव की बताई जा रही है जिसमे मदरसे के सड़क छाप आतंकी एक मोहल्ले में पथराव करते दिखाई दे रहे हैं, बताया जा रहा है मोहल्ला हिन्दुओं का है।
रात्रि के समय जहां सारी करतूत कमरे में कैद हो गई, इस पथराव में घरों में लगे लाइट और कैमरे भी क्षतिग्रस्त हो गए, घटना से कोटवां गांव के लोगों में भारी रोष व्याप्त है कोटवा गांव में हिंदुओं की आबादी बहुत ही कम है अन्य दूसरे समुदाय की आबादी बहुत ही अधिक है।
जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले भैया लाल हत्याकांड हुआ था जिसमें एक हिंदू को कोटवा गांव के मुस्लिम समुदाय द्वारा दारू पिलाकर जलाकर मार दिया गया था उसी के डर से गांव के लोग अपने घर पर कैमरा लगायें है अपनी सुरक्षा के लिए लेकिन फिर भी गांव में बच्चों द्वारा यह कार्य किया जा रहा है। जिससे कि गांव का माहौल और खराब हो रहा है स्थानीय लोगों द्वारा इसकी जानकारी कोटवां चौकी प्रभारी, थाना अध्यक्ष लोहता और एसीपी रोहनिया को दे दी गईं है, देखना है प्रशासन इन पर क्या और कब कार्यवाई करता है।
नोट- समाचार सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट के आधार पर है, चैनल घटना की सत्यता की पुष्टि नहीं करता
साभार- राम सिंह की फेसबुक वाल