लखनऊ। उन्नत भारत अभियान व अपोलोमेडिक्स के मिशन ७६ के संयुक्त तत्वावधान में, अपोलोमेडिक्स हॉस्पिटैलिटी लखनऊ के सहयोग से डॉ. राम मनोहर लोहिया नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी ने विधि विश्वविद्यालय के कर्मचारियों के लिए जीवन रक्षक सीपीआर प्रशिक्षण आयोजित किया। अपोलोमेडिक्स से आए डॉ जेरिन मैथ्यू, ऋषभ और सुधीर यादव ने उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन किया।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य व्यक्तियों को जीवन रक्षक सीपीआर तकनीकों में प्रशिक्षण देना व कार्डियक अरेस्ट की बढ़ती घटनाओं से निपटने के लिए राष्ट्रीय प्रयासों के साथ जुड़ना था । कुलपति प्रो. अमर पाल सिंह ने छात्रों को जीवन रक्षक कौशल से लैस करने के लिए हर स्तर पर शैक्षिक पाठ्यक्रम में सीपीआर प्रशिक्षण को शामिल करने की सिफारिश की।
विश्वविद्यालय से प्रो.मनीष सिंह, डॉ.प्रेम कुमार गौतम, डॉ. मलय पांडे व अग्नि कुमार सिंह कार्यक्रम में उपस्थित थे। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम उन्नत भारत अभियान के समन्वयक डॉ. अमन दीप सिंह की देखरेख में आयोजित किया गया।
You must be logged in to post a comment.