उत्तर प्रदेश शिक्षा

संसदीय वाद-विवाद प्रतियोगिता, डॉ. राम मनोहर लोहिया नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी का आयोजन

लखनऊ। RML Parliamentary Debate (RMLPD) का XIII संस्करण 2 मार्च 2025 को डॉ. राम मनोहर लोहिया नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (RMLNLU), लखनऊ में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ, तीन दिनों की तीव्र बहस, महत्वपूर्ण विमर्श और बौद्धिक कठोरता के बाद। यह टूर्नामेंट 28 फरवरी से 2 मार्च 2025 तक आयोजित किया गया, जिसमें देश भर से 100 से अधिक प्रतिभागी शामिल हुए, जिनमें वक्ता और निर्णयकर्ताओं का समूह भी था।

इस प्रतियोगिता में पाँच गहन वाद-विवाद राउंड आयोजित किए गए, जिनमें सह-पालन (co-parenting), समावेशी शिक्षा, अर्थशास्त्र, धर्म और कला जैसे विषयों पर बहस हुई। प्रस्तुत प्रस्तावों को इस तरह से तैयार किया गया था कि वे प्रतिभागियों की तार्किक क्षमता, नीतिगत विश्लेषण और वकालत कौशल को चुनौती दें, जिससे आलोचनात्मक सोच और सुसंगत तर्क-वितर्क का एक बेहतरीन मंच तैयार हो प्रतियोगिता के निष्पक्ष निर्णय और उच्चतम गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए मुख्य निर्णायक समिति में शौर्य चंद्रवंशी, यशोवर्धन बालकृष्णन, ओजस, वृंदा कुडसिया, प्रत्यक्ष विजय और तारूशी शर्मा जैसे प्रतिष्ठित निर्णायक शामिल थे। उनकी विशेषज्ञता ने प्रतियोगिता के स्तर को ऊँचा किया और प्रतिभागियों को मूल्यवान प्रतिक्रिया प्रदान की। रोमाना, वाणी और प्रज्ञा की निर्णायक टीम ने यह सुनिश्चित किया कि प्रतियोगिता समावेशी और न्यायसंगत रूप से आयोजित हो।

फाइनल मुकाबलों में प्रतिभागियों ने प्रस्ताव “यदि कोई व्यक्ति सहमति देने में सक्षम हो, तो यह सदन मृत्यु के अधिकार का समर्थन करता है” पर वाद-विवाद किया। ओपन कैटेगरी में IIT बॉम्बे और DTU की क्रॉस-टीम, जिसमें अंगद, महोर और वंश शामिल थे, ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जीत हासिल की। नवोदित (Novice) कैटेगरी में जिंदल ग्लोबल लॉ स्कूल के आनिक, चिन्मय और सृंजय ने अपनी असाधारण क्षमता और तीव्र बौद्धिकता का परिचय देते हुए विजय प्राप्त की। सर्वश्रेष्ठ नवोदित निर्णायक का खिताब सुगम को मिला, जबकि सर्वश्रेष्ठ निर्णायक का पुरस्कार आर्यव बंसल को प्रदान किया गया।

समापन समारोह में लोकसभा सदस्य और पूर्व केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री श्री रविशंकर प्रसाद मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने अपने संबोधन में लोक और पेशेवर जीवन में वाद-विवाद की महत्ता पर प्रकाश डाला और अपने छात्र जीवन के वाद-विवाद अनुभव तथा वकालत से जुड़े संस्मरण साझा किए। उन्होंने बताया कि वक्ता-कला, संरचित तर्क-वितर्क और प्रभावी संवाद किस प्रकार संसदीय प्रक्रिया, शासन और नीति-निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उनकी प्रेरणादायक बातें युवा प्रतिभाओं को वाद-विवाद की सीमाओं से परे जाकर विमर्श में संलग्न होने के लिए प्रोत्साहित कर गईं।
RMLPD XIII की सफलता आयोजन समिति, फैकल्टी चेयरपर्सन, डॉ. रजनीश कुमार यादव; समन्वयक डॉ. अमन दीप सिंह और पदाधिकारियों के अथक परिश्रम का परिणाम थी। महीनों की योजनाओं और समर्पित प्रयासों ने इस आयोजन को देश के अग्रणी संसदीय वाद-विवाद प्रतियोगिताओं में से एक के रूप मंर स्थापित किया।

समिति समन्वयक,डॉ अमन दीप सिंह ने कहा कि हर वर्ष की तरह, RML संसदीय वाद-विवाद प्रतियोगिता लगातार विकसित हो रही है और देश के श्रेष्ठतम वाद-विवाद प्रतिभाओं को आकर्षित करते हुए बौद्धिक विमर्श और नीतिगत चर्चाओं का एक मजबूत मंच बना रही है। जैसे ही इस वर्ष की प्रतियोगिता सफलता के साथ संपन्न हुई, आयोजक समिति ने आश्वासन दिया कि अगले वर्ष RMLPD XIV और भी बड़े और बेहतर स्तर पर आयोजित किया जाएगा।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: