अपराध उत्तर प्रदेश गोंडा

फेसबुक पर दे रहा था गाली, हुई शिकायत, सायबर सेल ने शुरू की जांच

सीहागावं में हो रहे साइबर क्राइम की जांच शुरू,अपर पुलिस अधीक्षक ने साइबर सेल को सौपी जांच,मामले में पुलिस ने शुरू की जांच

मोतीगंज (गोंडा)। वैसे तो साइबर क्राइम का अपराध दिन प्रति दिन बढ़ता जा रहा हैं वहीं एक ताजा मामला प्रकाश में आया जिसमें थानाक्षेत्र मोती गंज सीहांगावं निवासी सियाराम मिश्र ने पुलिस अधीक्षक को दिय गए शिकायती पत्र में आरोप लगाते हुए साक्ष्य प्रस्तुत किया हैं की राहुल मिश्र के नाम सें कोई फर्जी आई. डी. बनाकर उसके व उसके परिवार वालों को गाली दे रहा हैं तथा लगातार अपमानजनक टिप्पड़ियाँ कर रहा हैं जिसकी जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाने की मांग की गयी हैं जिस पर अपर पुलिस अधीक्षक ने मामले का गंभीरता सें संज्ञान लेते हुए जांच साइबर क्राइम को सौप दी हैं,

सूत्रों सें मिली जानकारी के अनुसार जांच शुरू कर दी गयी हैं जिसमें जल्द ही असलियत का खुलासा होने की संभावना हैं,जांच की जानकारी होने पर दोषी व उसके परिजनो में खलबली का माहौल हैं,वहीं पीड़ित ने दोषियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की अपेक्षा की जा रही हैं, अब देखना हैं कि साइबर पुलिस किस नतीजे तक पहुंचती हैं और पीड़ित को कहां तक इंसाफ मिलता हैं।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: