गोण्डा। सोमवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के दोनों इकाई की स्वयं सेविकाओं का विशेष शिविर “ मै नहीं आप “ समाज सेवा का समर्पण भाव से शुभारम्भ हुआ था, राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयं सेविकाओं द्वारा अभिग्रहित ग्राम की मलिन बस्ती के ग्राम प्रधान के साथ भौगोलिक सर्वेक्षण किया गया, मलिन बस्ती में स्वच्क्षता, शुद्धपेय जल, स्वास्थ्य शिक्षा स्वरोजगार हेतु जागरूक किया गया।
सोमवार को सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली पी. जी. कॉलेज गोंडा की राष्ट्रीय सेवा योजना प्रथम एवं द्वितीय इकाई के तत्वाधान में उपरहितनपुरवा, जानकी नगर स्थित महर्षि अरविन्द बाल शिक्षा मंदिर हायर सेकंड्री स्कूल में 7 दिवसीय शिविर के अंतिम दिवस पर विशेष शिविर के समापन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान जानकी नगर शिव बहादुर पाण्डेय अतिथि प्रधानाचार्य शिव शंकर शुक्ला, की उपस्थिति में कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ ई
एन.एस.एस. की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना, स्वागत गीत द्वारा कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया, सर्व प्रथम मानसिक समस्या पर नुक्कड़ नाटक का मंचन अल्फिया, निशा यादव, ख़ुशी, वंदना राधा, बुशरा, मिनिका, मानसी, अंकिता, पूर्णिमा, निशात ने किया, बी. ए. सेकंड की छात्रा उनेजा सिरताज द्वारा स्वरचित कविता “ सब जग रहे तू सोता रह ” एवं निशा यादव द्वारा “ तुम लड़की हो “ प्रस्तुत की गई, आस्था श्रीवास्तव एवं ख़ुशी जयसवाल ने एकल नृत्य प्रस्तुत किया I पूर्णिमा, अंकिता, अर्पिता, ख़ुशी एवं सान्या ने मोहक होली नृत्य प्रस्तुत किया, इसके बाद शिविर के सातों दिन की रिपोर्ट राधा मिश्रा ने दी, मिसन शक्ति पर आधारित ग्रुप डांस सोनाक्षी ख़ुशी सान्या एवं अर्पिता द्वारा किया गया, एन.एस.एस. की छात्रा शिवानी पाण्डेय द्वारा ग्लोबल वार्मिंग पर जागरूक करते हुए जानकारी दी तथा एन एस.एस. की छात्रा अफीफा ने ड्रम से आदेश देकर एन.एस.एस. प्रतिभागियों को उत्साहित किया।
राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के दोनों इकाई में विशेष लीडर प्रतिष्ठा मिश्रा, वंदना सरोज, सुपर लीडर ख़ुशी मिश्रा, अनुशासन लीडर राधा मिश्रा, ग्रुप लीडर सुधा मिश्रा, सुरभि मिश्रा, निशी तिवारी, अफीफा एवं किचन लीडर पूर्णिमा शुक्ला को उनके अच्छे कामों के लिए पुरस्कृत किया गया I सत्र 2024-25 की “ एन.एस.एस. द वेस्ट” का ताज राधा मिश्रा के सर पर सजा I एन.एस.एस. के चारो ग्रुप की सर्वश्रेष्ठ छात्राओं को भी सम्मानित किया गया I
कार्यक्रम का संचालन वंदना सरोज एवं राधा मिश्रा द्वारा किया गया, समस्त कार्यक्रम कार्य कलापी डा. मौसमी सिंह, डा. नीतू सिंह, विजय श्रीवास्तव एवं दिनेश श्रीवास्तव के निर्देशन में सम्पन्न हुआ I
तत्पश्चात महाविद्यालय की व्यवस्थापिका डा. आनंदिता रजत, डा. नीलम छाबड़ा, रंजना बंधु, डा. आशु त्रिपाठी, डा. सीमा श्रीवास्तव, अनु उपाध्याय, डा. अमिता श्रीवास्तव, वंदना मिश्रा, समता धनकानी, किरन पाण्डेय, मनीषा, जया, तबरेज, अरविन्द कुमार पाठक, मंगली राम, गंगेश त्रिपाठी, मनोज सोनी, कृष्ण कुमार श्रीवास्तव, संतोष आदि ने शिविर के सातों दिवस के कार्यों की सराहना करते हुए स्वयं सेविकाओं का उत्साहवर्धन किया I
You must be logged in to post a comment.