उत्तर प्रदेश राजनीति स्वास्थ्य

रक्तदान महादान होता है-राज्यसभा सांसद डॉक्टर राधा मोहन दास अग्रवाल

गोरखपुर ! गुरु नानक देव निशुल्क रक्तदान सेवा सोसायटी एवं पाम पैराडाइस के संयुक्त तत्वावधान में बाबा गुरु गोरक्षनाथ ब्लड बैंक के सहयोग से एक ब्लड डोनेशन कैंप पाम पैराडाइज चिड़िया घर गोरखपुर में लगाया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में राज्यसभा सांसद डॉक्टर राधा मोहन दास अग्रवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि रक्तदान महादान होता है साथ ही साथ 120 दिन के बाद आप करप्ट स्वयं ही खराब हो जाता है और उसकी पुनरावृत्ति होती है

विशिष्ट अतिथि के रूप में गोरखपुर शहर के वरिष्ठ व्यापारी वरिष्ठ समाजसेवी अतुल सर्राफ एवं एडीएम वित्त राजेश कुमार सिंह वरिष्ठ समाजसेवी सुधा मोदी ,डॉ महेंद्र अग्रवाल, हरप्रीत सिंह पप्पी, राजेंद्र सिंह,हेमंत चोपड़ा, अशोक मेहता,वरिष्ठ हिंदू युवा वाहिनी नेता ई.पीके मल्ल व जीएसटी कमिश्नर अमित सिंह,चौकी इंचार्ज काशीराम अजय कुमार ,वरिष्ठ समाजसेवी विजय श्रीवास्तव,रघुवंश हिंदू,प्रवीण श्रीवास्तव, ई.मिन्नत गोरखपुरी आदि को सम्मानित किया गया यह जानकारी कार्यक्रम संयोजक सरदार जसपाल सिंह ने दी कार्यक्रम के संयोजक जगनैन सिंह नीटू ने बताया कि इस अवसर पर 17 यूनिट रक्तदान हुआ | कार्यक्रम का सफल संचालन इंजीनियर मिन्नत गोरखपुरी एवं अनुपम सहाय ने किया !

इस अवसर पर छठी लाल गुप्ता,आशिया सिद्दीकी,अरविंद गुप्ता, सिराज सानू,शशि मोहन पांडेय, मोहम्मद आकिब अंसारी पूर्व मेयर डॉक्टर सत्या पांडेय, संतोष साहनी आदि मौजूद रहे |

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: