अपराध राष्ट्रीय व्यवसाय

“पॉजिटिव पे सिस्टम” बैंक ग्राहकों को धोखाधड़ी से बचाने का अच्छा प्रयास

भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकों 50,000 रुपये और उससे अधिक के चेक के लिए पॉजिटिव पे सिस्टम (PPS) की सुविधा प्रदान करने के लिए दिशानिर्देश जारी किए थे। इसको शुरू करने के पीछे बैंकों में ठगों द्वारा चेकों से हो रही धोखाधड़ी को रोकना है।

पॉजिटिव पे सिस्टम में ग्राहक 50000 से ज्यादा रकम के जो भी चेक जारी करेंगे उसकी जानकारी उन्हें अपने बैंक को देनी होगी। इस जानकारी में ग्राहक को चेक नम्बर, चैक की तारीख, चेक की राशि और उसका नाम जिसको चेक जारी किया गया है । यह सभी जानकारी ग्राहक लिखित में, एस.एम.एस., ईमेल, इंटरनेट बैंकिंग, एटीएम, मोबाइल बैंकिंग के द्वारा या बैंक की वेबसाइट पर दे सकते हैं। यदि ग्राहक ऐसी जानकारी नहीं देंगे तो बैंक उनके द्वारा जारी किए गए चेक को पास नहीं करेगा और वापिस कर देगा।

अभी तक अलग अलग बैंकों ने इस राशि की सीमा अलग अलग तय की है और उस सीमा से ज्यादा के ऐसे चेक जिनकी जानकारी ग्राहक द्वारा नहीं दी गई है वापिस कर रहे है। ग्राहकों को अपने अपने बैंक से इस सिस्टम की राशी की सीमा का पता लगाना चाहिए और चेक जारी करते समय अपने बैंक को इसकी जानकारी देने के बाद ही चेक जारी करने चाहिए ताकि उनके द्वारा जारी किया गया चेक पास हो सके और कोई असुविधा न हो।

 

अशवनी राणा 
     फाउंडर

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: