अपराध राष्ट्रीय व्यवसाय

ऐसे रुकेगी बैकों में डकैती, समाधान बता रहे अश्वनी राणा

Written by Vaarta Desk

16 जुलाई 2024 को पंजाब नेशनल बैंक, इंदौर में दिनदहाड़े डकैती की घटना कोई नई नहीं है। आये दिन किसी न किसी बैंक में डकैती की घटनाएं होती रहती हैं। इसका एक ही कारण है कि बैंकों ने सिक्युरिटी गार्ड रखने बन्द कर दिए हैं। और जो हैं भी वो प्राइवेट एजेंसी द्वारा रखे जाते हैं। ये सिर्फ चौकीदार का काम कर सकते हैं। क्योंकि इनके पास न तो हथियार हैं और न ही सिक्योरिटी का अनुभव।

बैंक प्रबंधन का कहना है कि बैंक में जो केश है उसका इंश्योरेंस है। केश का तो इंश्योरेंस है लेकिन वो भी तो पब्लिक का पैसा है। लेकिन कर्मचारियों और ग्राहकों की सुरक्षा की चिंता कौन करेगा।

वित्त मंत्रालय तुरन्त बैंकों को निर्देश दे कि सभी बैंकों की शाखाओं में पर्मानेंट आर्म्ड गॉर्ड अनिवार्य होना चाहिए।

अशवनी राणा
फॉउंडर
वॉयस ऑफ बैंकिंग।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: