उत्तर प्रदेश गोंडा स्वास्थ्य

गंजेपन का विश्वशनीय इलाज है पी आर पी थेरेपी : डॉक्टर बी पी श्रीवास्तव

गोंडा। जिले में अब विश्व स्तरीय स्वास्थ सेवाएं प्रदान करने वाले कई चिकित्सक उपलब्ध है इनमे से एक है डॉक्टर बी पी श्रीवास्तव ।

डॉक्टर श्रीवास्तव जिला अस्पताल के पूर्व चर्म रोग विशेषज्ञ के साथ ही जिला चिकित्सालय में मुख्यचिकित्सा अधीक्षक के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। वर्तमान में वह जिला अस्पताल के सामने गुरुनानक बालिका स्कूल की गली में अपने निजी आवास पर आम लोगो की सेवा के लिए चिकित्सालय चला रहे है।

आवास पर संचालित चिकित्सालय में एक भेंट वार्ता के दौरान उन्होंने कई चौकाने वाली विश्व स्तरीय स्वास्थ सेवाओं के बारे में बताया। डॉक्टर बी पी श्रीवास्तव ने बताया कि उनके द्वारा चर्म रोग, गुप्त रोग, सौंदर्य चिकित्सा का इलाज आधुनिक मशीनों के द्वारा आम गरीब लोगो को पिछले करीब पांच वर्षो से दिया जा रहा है। उनके द्वारा टी बी के मरीज बच्चों का इलाज भी लगातार कई वर्षों से किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि उनके द्वारा डायबिटीज का इलाज आश्चर्यजनक रूप से अत्यंत उचित खर्च पर बहुराष्ट्रीय कंपनियों की दवाइयों के द्वारा एडवांस तकनीक से किया जा रहा है जिसका लाभ हजारों लोगो को प्राप्त हो भी चुका है।

उन्होंने गंजेपन के इलाज के लिए एक नई तकनीक के बारे में बताते हुए कहा कि अभी तक लोग हेयर ट्रांसप्लांट को सबसे विश्वशनीय इलाज समझते हैं जबकि वह बेहद तकलीफ देह व खर्चीला इलाज है। जिले में पी आर पी तकनीक के द्वारा 25 वर्ष से लेकर 40 वर्ष के लोगों के लिए प्रतिमाह 5500 रुपए के एक पैकेज में लगातार छ: माह इलाज कर गारंटी के साथ बालो को प्राकृतिक रूप से उगाए जाने की तकनीक उपलब्ध है, जिसका प्रयोग डॉक्टर बीपी श्रीवास्तव बड़ी ही कुशलता से करते आ रहे हैं। यह तकनीक एकदम नई और एडवांस है जिसने मरीज के खून का सैंपल लेकर उसकी जांच कर उसका सफलतापूर्वक इलाज किया जाता है।

उन्होंने बताया कि जो भी इच्छुक मरीज हैं वह उनके फोन नंबर 9415458916, 7800715426 पर संपर्क कर मिल सकते है।

जिले में नित नई स्वास्थ सेवाओं का विस्तार देखने को मिल रहा है। इस विस्तार में एक कड़ी पी आर पी थेरेपी की भी जुड़ गई है। लोगों को चाहिए कि वह इस तकनीक का लाभ उठाएं और इस सेवा के द्वारा अपने खोए हुए बालो को पुनः प्राप्त करें।

About the author

अशफ़ाक़ शाह

(संवाददाता)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: