अधिवक्ता संघ भी आया समर्थन में
गोंडा। बड़गांव क्षेत्र के सतई पुरवा में 1 अप्रैल को देसी शराब की दुकान स्थानांतरित कर मनमाने ढंग से खोले जाने का प्रकरण गंभीर रूप लेता जा रहा है।
विदित हो कि दबंग ठेकेदार 1 अप्रैल 2023 को देसी शराब की दुकान अपने द्वारा खरीदे गए एक विवादित नए भवन में कूट रचित तरीके से देसी शराब की दुकान खोलकर बिक्री शुरू करा दी है। जबकि दुकान से मात्र 30-40 मीटर की दूरी पर ही एक रजिस्टर्ड मदरसा एवं मस्जिद स्थित है। वहीं 80-90 मीटर की दूरी पर पुराना मंदिर भी स्थापित है एवं अगल बगल पूरी तरह से रिहायशी इलाका है।
क्षेत्र में शराब की दुकान के खिलाफ लोगों में गंभीर आक्रोश है। परिणाम स्वरूप 1 अप्रैल 2023 को क्षेत्र के लोगों द्वारा शराब व्यवसाई के खिलाफ प्रदर्शन किया गया था। पुलिस प्रशासन, आबकारी विभाग एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा उचित कार्यवाही किए जाने के आश्वासन के बाद लोगों ने अपना प्रदर्शन समाप्त कर दिया था। यही नहीं आबकारी विभाग के निरीक्षक रामकुमार यादव मौके पर आए और शराब ठेकेदार के बेटे व सेल्समैन को दुकान बंद करा कर अपने साथ पकड़ कर ले गए और उचित कार्यवाही का भरोसा भी दिए थे। परंतु कुछ ही घंटों में दुकान पुनः खोल ली गई।
अब तक कोई कार्यवाही न होने से क्षेत्रवासी फिर आक्रोशित हैं आज पुनः क्षेत्रवासियों का एक जनसमूह सदर विधायक प्रतीक भूषण शरण सिंह के कार्यालय पहुंचकर पूर्व में दिए गए प्रार्थना पत्र की प्रगति के बारे में पूछा जिस पर पता चला कि सदर विधायक द्वारा जिलाधिकारी को प्रेषित उचित कार्यवाही का पत्र दिया गया है।
जिसे लेकर क्षेत्रवासियों का एक समूह जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार से मिलकर अपने प्रार्थना पत्र के साथ सदर विधायक का पत्र भी सौंपा और शराब की दुकान तुरंत हटवाने की मांग दोहराई।
इसी क्रम में क्षेत्रवासियों के साथ हाजी मोहम्मद जकी एडवोकेट उपाध्यक्ष फौजदारी बार एसोसिएशन एवं अध्यक्ष बार एसोसिएशन महाराज कुमार श्रीवास्तव ने सिटी मजिस्ट्रेट अर्पित गुप्ता से मुलाकात कर शराब की दुकान तुरंत हटवाने की मांग की और एक लिखित ज्ञापन भी दिया।
मौके पर सभासद प्रतिनिधि घनश्याम जायसवाल कन्नू, मस्जिद सदर मोहम्मद मेहताब कादरी, मोहम्मद इकबाल, पवन जायसवाल, विजय कुमार मिश्र, अनिल श्रीवास्तव, राधेश्याम गुप्ता, सुरेश कुमार, मोहम्मद इसराइल, राम कुमार गुप्ता, दिनेश जायसवाल, सोनू, मीर कासिम, मारूफ अली, अनिल गुप्ता, अजय मिश्रा, बृजेश जायसवाल, आनंद जायसवाल, दीपू, लल्लू, पप्पू सहित सतई पुरवा क्षेत्र के लगभग सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।