अज़ब ग़ज़ब अपराध उत्तर प्रदेश

अब यू पी में सामने आया पेशाब काण्ड, क्या चलेगा बुलडोजर?

Written by Vaarta Desk

आराम कर रहे मजदूर के ऊपर आरोपी ने किया पेशाब, वीडियो वायरल 

लखनऊ। अब इसे दबंगई दिखाने का एक तरीका माना जाये या मनोरोग, फिलहाल जो भी हो घटना मानवता को शर्मसार करने वाली है, खास बात तो ये है की ये शर्मनाक घटना उस प्रदेश की राजधानी में घटी है जहाँ का मुखिया ऐसी घटनाओं को बेहद गंभीरता से लेता है, देखना है की क्या सीधी कांड की तरह इस घटना के आरोपी के आवास पर भी बुलडोजर चलता है या नहीं।

सभ्य समाज में पूरी तरह अस्वीकार्य ये घटना उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ के थाना दुबग्गा अंतर्गत छनन्दोईया खेड़ा की है, घटना 03 जून की बताई जा रहा है, जानकारी के अनुसार अपनी मेहनत मजदूरी से थका एक मजदूर छाव में लेटकर आराम कर रहा था इसी बीच संजू मौर्य नाम का युवक वहां आता है और मजदूर के चेहरे पर पेशाब करने लगता है, इतना ही नहीं मजदूर ज़ब इसका विरोध करता है तो संजू उसकी पिटाई भी करता है।

इस पूरी घटना का वही मौजूद एक युवक ने वीडियो बना लिया और उसे वायरल कर दिया, वीडियो वायरल होने पर चेतना में आई पुलिस ने मजदूर की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया।

यहाँ ये भी बताना आवश्यक है की कुछ इसी तरह की घटना कुछ समय पूर्व मध्यप्रदेश के सीधी में घटी थी ज़ब प्रवेश शुक्ल नाम के एक भाजपा नेता ने एक आदिवासी युवक पर पेशाब कर दिया था जिस पर सरकार ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी के घर पर बुलडोजर तक चलवा दिया था।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: