गोण्डा। नगर में चल रहे अतिक्रमण विरोधी अभियान पर जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने अतिक्रमणकारियों को चेतावनी देते हुए बुधवार को साफ कर दिया की जबतक कार्यवाही पूरी नहीं हो जाती बुलडोजर गरजता रहेगा।
ज्ञात हो की नगर के मंडेनाला और उसके आसपास की ज़मीनो पर अवैध रूप से कब्ज़ा कर कुछ लोगों ने अपने बड़े बड़े भवन खड़े कर लिए थे जिस पर प्रशासन ने इन लोगों को कई बार नोटिस जारी की लेकिन इन्होंने अतिक्रमण नहीं हटाया जिस पर मंगलवार को प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाते हुए बुलडोजर की कार्यवाही शुरू कर दी।
कार्यवाही पर जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बयान जारी करते हुए बुधवार को कहा की नजूल की ज़मीनो पर कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर रखा था जिस सम्बन्ध में कई बार उन्हें नोटिस भी जारी किया गया था, पूरी प्रक्रिया का पालन करते हुए अतिक्रमण के स्थान को चिन्हित करते हुए रेड मार्किंग भी कराई गई थी, नोटिस के बाद भी लोगों ने अतिक्रमण नहीं हटाया जिस पर मंगलवार से कार्यवाही शुरू कर दी गई हैं।
उन्होंने आगे कहा की चिन्हित क्षेत्रों पर ये कार्यवाही तबतक जारी रहेगी जबतक क्षेत्र को पूरी तरह अतिक्रमण से मुक्त नहीं करा लिया जाता।