मध्य प्रदेश शिक्षा

पर्यटन से रोजगार और आय की अपार संभावनाएं – प्रोफेसर सरीन

मध्य प्रदेश के टूरिज्म साइट्स एवं जबलपुर के विशेष संदर्भ में दस दिवसीय वैल्यू एडेड कोर्स सम्पन्न

जबलपुर (मप्र)। शासकीय विज्ञान महाविद्यालय जबलपुर के भूविज्ञान विभाग द्वारा दस दिवसीय वैल्यू एडेड कोर्स मध्य प्रदेश के टूरिज्म साइट्स एवं जबलपुर के विशेष संदर्भ में आयोजित किया गया। इस कोर्स में भूविज्ञान विषय के 40 विद्यार्थियों ने सहभागिता की। इस कार्यक्रम में विषय विशेषज्ञ के रूप में तक्षशिला महाविद्यालय की प्रोफेसर बलजीत सरीन ने पूर्ण कराया।

इस कार्यक्रम के अंतर्गत मध्य प्रदेश के टूरिज्म साइट्स के अलावा इस विषय पर स्टार्टअप, रोजगार के अवसर एवं पर्सनालिटी डेवलपमेंट भी शामिल किया गया। दिनांक 20 जनवरी, 2024 को इस कोर्स के समापन पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर ए. एल. महोबिया के द्वारा सहभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए एवं शुभकामनाएं दी गई।

इस कार्यक्रम में भूविज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर डी.के. देवलिया, प्राध्यापक डॉक्टर संजय तिगनाथ, डॉक्टर मीनाक्षी कपूर, डॉक्टर सुनील नागे, डॉक्टर एस. एल. भारतीय, डॉक्टर अनिल नेमा, डॉक्टर रोहिणी सिंह एवं डॉक्टर ईश्वर लाल डांगी उपस्थित रहे।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: