कई प्रदेशों के बड़े अस्पतालों तक फैला था कारोबार का जाल
नई दिल्ली। देश की प्रमुख जांच एजेंसी सी बी आई ने पिछले दिनों मिले इनपुट पर दो प्रदेशों में एक साथ की गई छापेमारी में दिल्ली से सात लोगो को अपनी हिरासत में लिया और उनके पास से तीन नवजात बच्चों को भी बरामद किया है।
सीबीआई की माने तो ये गिरोह अबतक दर्जनों बच्चों को बीच चुका है खास बात तो ये है की बेचे गए बच्चों में ऐसे बच्चे भी शामिल हैं जिन्हे उनके माँ बाप की सहमति से खरीदा और बेचा गया, कुछ बच्चे सेरोगेट माताओं के भी हैं, नवजात बच्चों के कारोबार में देश के कई बड़े अस्पताल और बड़े लोग भी शामिल हैं। सबसे खास बात तो ये है की इस गिरोह का सरगना कोई साधारण व्यक्ति नहीं बल्कि असिस्टेंट लेबर कमिश्नर का पद सँभालने वाला एक सरकारी अधिकारी है, सी बी आई ने उसे भी अपनी हिरासत में ले लिया है।
ये गिरोह बच्चों को खरीद कर विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से 4 से 10 लाख रुपये में बेचता था साथ ही खरीदने वाले को गोद लेने से सम्बंधित फर्जी प्रपत्र भी उपलब्ध कराते थे। सी बी आई के अनुसार इस गिरोह का दायरा एक दो प्रदेशों तक नहीं बल्कि देश के सभी प्रदेशो तक फैला है और जल्द ही इसके पुरे नेटवर्क को समाप्त किया जायेगा।