गोण्डा ! नवरात्रि व दशहरा सकुशल संपन्न कराने पर हर्ष व्यक्त करते मां दुर्गा मंदिर बडगांव के श्रद्धालु समेत कई संगठनों ने बड़गांव चौकी इंचार्ज समेत सभी आरक्षियो को किया सम्मानित
ज्ञातव्य हो कि चौकी बड़गांव अंतर्गत कई दुर्गा पूजा पंडाल ऐसे हैं जहां भारी भीड़ रहती है लेकिन चौकी के पुलिस कर्मियों की चौकसी से कहीं किसी भी प्रकार की कोई मामूली सी भी घटना नहीं घटी जिससे उत्साहित मां दुर्गा मंदिर महरानी गंज घोसियाना बडगांव के अध्यक्ष अनूप कुमार गुप्ता प्रवक्ता उमेश कुमार श्रीवास्तव ,प्रांन्तीय संयोजक राकेश वर्मा के साथ ही भाजपा नेता पंकज कुमार श्रीवास्तव ने बड़गांव चौकी इंचार्ज सी०पी० सिंह, सह प्रभारी राकेश ओझा समेत समस्त आरक्षियों को अंग वस्त्र देकर खिलाई मिठाई और दी शुभकामनाएं ।

इसी क्रम में साधना फाउंडेशन ग्रुप की अध्यक्षा साधना श्रीवास्तव ने राकेश कुमार ओझा को तथा उपाध्यक्ष घनश्याम कोहली ने चौकी इंचार्ज सी०पी०सिंह को उत्साह वर्धन में स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित ।
जिस समय बड़गांव चौकी के हेड कांस्टेबल गोपाल कनौजिया, रामनरेश ,गिरिजेश यादव, राकेश सिंह, अमरीश मिश्रा ,सत्रोहन कुमार ,अमरजीत यादव, अरविंद कुमार ,आनंद कुमार ,राहुल ,राजेश, अचल ,आदित्य मौर्य, मुलायम सिंह ,भानु, सफदर अली ,धर्मेंद्र कुमार के साथ ही सर्वेश कुमार यादव को भी मौजूद समस्त संगठन के लोगों ने अंग वस्त्र भेंट किया ! इस अवसर पर प्रमोद नंदन श्रीवास्तव एडवोकेट, आनंद पांडे व अतुल कुमार श्रीवास्तव भी मौजूद रहे।

You must be logged in to post a comment.