सियासत में कौन किसका दोस्त होता है. कौन किसका दुशमन. ये समझना तो कई बार सियासी प्रेक्षकों के लिए भी मुश्किल भरा सबक होता है. इसी कड़ी में, इसी कथन से मिलता-जुलता बयान जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रमुख अजीत जोगी का आया है. जोगी ने कहा कि अगर छत्तीसगढ़ के विधानसभा के नतीजे मेंरे लिए सकारात्मक नहीं रहे तो में बीजेपी में चला जाउंगा.
साथ ही उन्होंने इस बात का हवाला देते हुए कहा कि राजनीति में किसी भी बात की संभावना जताई जा सकती है. अगर हमारी पार्टी को बहुमत नहीं मिला तो मैं बीजेपी में शामिल हो जाउंगा.
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के सिसायी रण में फतह पाने के लिए जनता कांग्रेस के अध्यक्ष अजीत जोगी ने बसपा से गबंधन किया था. इतना ही नहीं इस गठबंधन में भाकपा भी शामिल है.
बता दें कि इस चुनाव में बसपा ने 33 सीटों पर अपने उम्मीदवारों को उतारा था तो वहीं जाकाछां ने 55 सीटों पर और बाकी क बचे 3 सीटों पर भाकपा ने अपने उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा था.
प्रदेश में पहले चरण के चुनाव बीते 7 नवंबर को चुके है और आगामी 20 नवंबर को दूसरे चरण के चुनाव होने है और नतीजों की घोषणा 11 दिसबंर को किए जाएंगे.
You must be logged in to post a comment.