उत्तर प्रदेश खेल गोंडा

कैरियर इंस्टिट्यूट कप पर जमाया ज्ञानदीप क्रिकेट क्लब ने कब्जा

Written by

बभनान (गोण्डा) !आचार्य नरेंद्र देव महाविद्यालय के खेल मैदान बी0पी0एड0 ग्राउण्ड बभनान में सफलता कोचिंग क्रिकेट टूर्नामेंट की तरफ से आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन हुआ। टूर्नामेंट में गांव की आधा दर्जन टीमों ने हिस्सा लिया।

यह जानकारी टूर्नामेंट आयोजक विनय कुमार वर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि समापन के मुख्य अतिथ युवा समाजवादी नेता अरुण प्रताप सिंह उर्फ डिंपल सिंह, विशिष्ट अतिथि डॉक्टर अब्दुल सलाम प्रधान और शेन दत्त सिंह शान थे।

मुख्य अतिथि श्री सिंह ने कहा कि गांव से ही प्रतिभाएं निकलती है खेल जीवन का महत्वपूर्ण अंग है। इसलिये आप सब दिल से खेल को खेले और मेरा सहयोग आप लोगो के साथ हेमशा है।

कमेटी के सदस्य विनय वर्मा ने बताया कि टूर्नामेंट का फाईनल मैच ज्ञानदीप क्रिकेट क्लब व करनपुर क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। सैकड़ों दर्शकों की मौजूदगी में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में ज्ञानदीप क्लब ने करनपुर क्रिकेट क्लब की टीम को 50 रनों से पराजित कर सफलता कैरियर इंस्टिट्यूट कप पर कब्जा कर लिया। फाईनल मुकाबले में ज्ञानदीप क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 14 ओवर में एक विकेट पर 155 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए करनपुर क्लब की टीम 14 ओवर में 105 रन ही बना सकी। ज्ञानदीप क्लब के बल्लेबाज सुमित सिंह बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ दा सीरीज व अंकित सिंह को मैन ऑफ दा मैच चुना गया।

इस मौके पर मुख्य अतिथ युवा समाजवादी नेता अरुण प्रताप सिंह उर्फ डिंपल सिंह ने जीती हुई टीम के खिलाड़ियों को कैरियर इंस्टिट्यूट कप से नवाजा। इस मौके पर विनय वर्मा,शिवम पाण्डेय, अरुण वर्मा,जगदीश यादव, अवधेश वर्मा,राजमंगल पाण्डेय और रामसुभावन वर्मा ने जीती हुई टीम को बधाई पेश की।

About the author

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: