उत्तर प्रदेश गोंडा लाइफस्टाइल शिक्षा

अपनी सभ्यता की प्रतीक गंगा माता को करना ही होगा प्रदूषण मुक्त:- डॉ वंदना सारस्वत

गोण्डा ! जीवनदायनी गंगा नदी हमारी संस्कृति की आधार हैं आज के इस भौतिकवादी युग में विकास का सेहरा बांध कर हम प्रकृति का दोहन इस हद तक कर बैठे है कि गंगा जैसी विशाल नदी का अस्तित्व खतरे में पड़ गया है हमें अपनी सभ्यता की प्रतीक गंगा माता को प्रदूषण मुक्त करना होगा!

उक्त बातें श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कालेज के विज्ञान संकाय में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा आयोजित नमामि गंगे कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कालेज की प्राचार्य डॉ वन्दना सारस्वत ने कही। वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ शिव शरण शुक्ला ,कार्यक्रम अधिकारी डॉ रेखा शर्मा, डॉ अवधेश वर्मा, डॉ लोहंस कल्याणी के निर्देशन में जल संरक्षण पर पोस्टर प्रतियोगिता भी आयोजित की गई जिसमें लगभग 70 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया
राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र छात्राओं को मतदाता दिवस पर संकल्प भी दिलवाया गया।

कार्यक्रम में डॉ श्रवण श्रीवास्तव, डॉ अमन चंद्रा, डॉ बघेल, डॉ मुकुल सिन्हा,डॉ दिलीप शुक्ला,डॉ संतोष श्रीवास्तव,डॉ पुष्यमित्र मिश्रा, डॉ विश्वकर्मा,डॉ मनोज मिश्रा, डॉ संजय वर्मा, डॉ राघवेन्द्र मिश्रा विपिन तिवारी,अर्जुन चौबे, विजय सिंह उपस्थित रहे।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: