उत्तर प्रदेश गोंडा स्वास्थ्य

जिले की दो आशा बहुएं आईं कोरोना के गिरफ्त में, स्वास्थ्य कर्मियों में मचा हड़कंप

(सुरेश चंद्र तिवारी)

बालपुर (गोंडा)। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हलधरमऊ के अन्तर्गत बालपुर बाजार व रेरुवा में एक – एक महिला आशा कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। जो अपने-अपने ग्राम पंचायतों में स्वास्थ्य सेवाएं दे रहीं हैं। इससे स्वास्थ्य कर्मियों में हड़कंप मच गया है और ग्रामीणों में दहशत फैल गई है।

हलधरमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अन्तर्गत बालपुर बाजार की एक व ग्रामपंचायत रेरूवा की एक समेत दो आशा बहुएं रविवार को आई रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं।

यह दोनों प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बालपुर बाजार के अन्तर्गत कार्यरत रही हैं। तीन दिन पहले गुरुवार को इसी क्षेत्र की ग्राम पंचायत छिटनापुर की एक ए एन एम कोरोना पॉजिटिव पाई जा चुकी है। तेईस जुलाई को इन दोनों आशा बहुओं का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था।

बालपुर बाजार में कोरोना पॉजिटिव पाई गई आशा बहू का पति समाचार पत्र वितरक है ,जो रोज अखबार बांटने का काम करता है। उसी दिन जांच के लिए उसका भी सैंपल भेजा गया था। पर उसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई।

सी एच सी हलधरमऊ के अधीक्षक डाक्टर संत प्रताप वर्मा ने बताया कि बालपुर बाजार व रेरूवा की दो आशा बहुएं कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। इनके इलाज की व्यवस्था की जा रही है।

इससे सी एच सी हलधरमऊ व पी एच सी बालपुर बाजार के स्वास्थ्य कर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है।
क्षेत्र की पांच ग्राम पंचायतों के हजारों ग्रामीणों में दहशत फैल गई है।

सी एच सी पर चालीस लोगों ने पहुंचकर अपने अपने सैंपल जांच के लिए दिए और यह संख्या दिन ब दिन बढ़ती जा रही है।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: