अज़ब ग़ज़ब अपराध उत्तर प्रदेश

मारपीट के बदले कर डाला दो वर्ष की मासूम का बलात्कार, पहले अपहरण फिर हत्या

Written by Vaarta Desk

गाजियाबाद। अपने दोस्त के साथ हुयी मामूली मारपीट का बदला कोई दो वर्ष की मासूम के अपहरण, बलात्कार ओैर हत्या से ले सकता है किसी ने सोचा भी नही होगा परन्तु जिले मे ंऐसा ही मामला सामने आया है जिसमें दरिंदगी की हद पार करते हुए दोस्त की मासूम बेटी के साथ ऐसे ही घिनौना कृत्य को अंजाम दिया गया है।

मामला जनपद के थाना कविनगर का है जहंा से मिल रही जानकारी के अनुसार बिहार निवासी एक युवक अपनी पत्नी बेटे ओैर दो वर्ष की बेटी के साथ रहता था, बिहार के ही रहने वाले एक युवक चन्दन पाण्डेय की उससे दोस्ती थी, चन्दन और युवक के बीच पिछले दिनों किसी बात को लेकर मामूली मारपीट हो गयी थी।

मामले की जानकारी देते हुए एसपी सिटी अभिषेक वर्मा ने बताया कि शाहपूर बम्हैटा के न्यू यादव नगर में बिहार निवासी युवक अपने परिवार के साथ पिछले कई वर्षो से रहता था, सोमवार की रात्रि लगभग आठ बजे उसका बिहार का ही रहने वाला एक दोस्त चंन्दन पाण्डेय युवक की दो वर्ष की बेटी को अपहरण कर ले गया, बेटी का शव मंगलवार दोपहर कविनगर के ही औघौगिक क्षेत्र के निकट के जंगल में पडा मिला। पुलिस ने आनन फानन मे ंकार्यवाही करते हुए देर रात चन्दन को अपनी हिरासत में ले लिया, पूछताछ मे ंचन्दन ने बच्ची की हत्या किये जाने की बात कबूली है।

चन्दन ने यह भी बताया कि पिछले दिनों बच्ची के पिता और उससे किसी बात को लेकर मारपीट हो गयी थी जिसको लेकर वह उससे खुन्नस रखने लगा था और मौका देखकर उसने उसकी बेटी को उठा लिया और उसके साथ बलात्कार करने के बाद हत्या कर दी।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: