आतंकवादियों से मिली भगत के आरोप मे ंगिरफतार किया गया था पीडिपी के यूवा विगं का नेता वहीद
जम्मू कश्मीर। अपने प्रमुख नेताओ के लगातार इस्तीफों और आतंवादियों से रिश्ते के आरोप मे ंगिरफतार हो रहे नेताओ को लेकर महबूबा मृफती की मुसीबतें घटने का नाम नही ले रही। महबूबा मुफती के देश विरोधी बयानों से आक्रोशित उनके तीन प्रमुख नेताओं के इस्तीफा देने के बाद साम्प्रादायिक शक्तियो के हाथ मे ंपार्टी की कमान होने का आरोप लगाते हुए कल तीन नेताओ के इस्तीफे और पाटी के यूवा विंग के प्रमुख नेता वहीद दर रहमान की गिरफतारी पर घिरने के बाद आज उस समय महबूबा की मुश्किले बढ गयी जब आज न्यायालय ने वहीद उर रहमान को एनआईए की हिरासत मे ं15 दिनो ंके लिए भेज दिया है।