पत्नी सुजाता मंडल के टीएमसी में शामिल होने से नाराज है भाजपा सांसद सौमित्र खान
कोलकाता पश्चिम बंगाल। भाजपा और टीएमसी के बीच चल रहा वार अब नेताओं के घर तक पहुंच गया है। ताजा मामला भाजपा सांसद और उनकी पत्नी के बीच का है, विरोधी पार्टी तृणमूल में शामिल होने से नाराज भाजपा सांसद ने अपनी पत्नी को तलाक देने का मन बना लिया हैं।
भाजपा सांसद सौमित्र खान ने टीएमसी पर गम्भीर आरोप लगाते हुए एक चैनल को साक्षात्कार देते हुए कहा है कि टीएमसी ने उनके प्यार पर डाका डाला है उन्होनें अपनी पत्नी सुजाता मंडल पर भी तीखा वार करते हुए कहा कि जहां तृणमूल ने मेरा प्यार छीना है वही सुजाता ने उनका साथ दिया, अब तलाक देने अलावा और कोई रास्ता नही बचा है। माना जा रहा है कि सुजाता मंडल भाजपा से इसलिए नाराज हो गयी कि उसने सुवेन्दुू अधिकारी को पार्टी में क्यों शामिल किया। सुजाता ने बताया कि उन्होनें अपनी पसंद की नेता ममता के कारण तृणमूल को अपनाया है।
फिलहाल अब देखना यह है कि पार्टियों की यह नूराकुश्ती परिवार पर कितना असर डालती है और सौमित्र अपनी पत्नी को तलाक देते भी हैं या नही, देखना यह भी है कि कही यह भी तो कोई राजनैतिक ड्ामा तो नही जो लोगों के वोट बटोरने का एक माध्यम बन कर रह जाये।